prisoners visit the mall in UP: (लखनऊ) जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी को शॉपिंग मॉल ले जाने के आरोप में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की ओर से यह जानकारी दी गयी। पुलिस के अनुसार, सब-इंस्पेक्टर राम सेवक और सिपाही अनुज धामा, नितिन राणा और राम चंद्र प्रजापति को कर्तव्य पालन में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया।
पाकिस्तान में 40,000 टन गेंहू की चोरी, रूस ने भेजा था मदद के तौर पर, 67 अफसर सस्पेंड
पुलिस ने बताया कि ऋषभ राय को शस्त्र कानून के एक मामले में पिछले साल जून में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। राय को कुछ स्वास्थ्य समस्याएं थीं और अदालत ने उसे सात मार्च को एक सरकारी अस्पताल में ले जाने की अनुमति दी थी।
prisoners visit the mall in UP: बताया गया कि राय को जेल से अस्पताल ले जाने और मेडिकल जांच होने के बाद वापस जेल लाने के लिए उक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। आरोपी पुलिसकर्मी राय को वापस जेल ले जाते समय एक शॉपिंग मॉल में ले गए थे। राय के मॉल में जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसके बाद संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए थे।