Principal Talk obscenely with girl student, Audio Viral in Social Media

छात्रा से गंदे SMS भेजता था प्राचार्य, फोन पर करता था अश्लील बातें, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ऑडियो

छात्रा से गंदे SMS भेजता था प्राचार्य, फोन पर करता था अश्लील बातें:Principal Talk obscenely with the girl student,Audio Viral in Social Media

Edited By :  
Modified Date: January 30, 2023 / 01:00 PM IST
,
Published Date: January 30, 2023 11:36 am IST

बलिया: Principal Talk obscenely with girl student उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य का 12वीं कक्षा की छात्रा से कथित तौर पर अश्लील बातें करने का ऑडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद प्रधानाचार्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Read More : गायों के लिए बनाए जा रहे मुक्ति धाम, पारंपरिक तरीके से किया जाएगा अंतिम संस्कार, यहां की सरकार ने उठाया ऐसा कदम

Principal Talk obscenely with girl student पुलिस के अनुसार, गड़वार थाना क्षेत्र के ‘राम ध्यान इंटर कॉलेज’ के प्रधानाचार्य राम नारायण यादव का एक कथित ऑडियो रविवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया, जिसमें प्रधानाचार्य को विद्यालय की 12वीं कक्षा की एक छात्रा से अश्लील बातें करते सुना जा सकता है। वह छात्रा को धमकाते सुनाई दे हैं, ‘‘मेरी बात मान जाओ नहीं तो अंजाम बुरा होगा।’’

Read More : Khelo India Youth Game : MP में आज से खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत, जबलपुर में इन दो राज्यों के बीच खेला जा रहा खो-खो का मुकाबला

थाना प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि 17 वर्षीय छात्रा की तहरीर पर रविवार को प्रधानाचार्य के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 354, 294, 504 व 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्‍होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच के लिए प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

 
Flowers