जाति के आधार पर समाज को बांटती रहीं हैं पूर्ववर्ती सरकारें: योगी आदित्यनाथ |

जाति के आधार पर समाज को बांटती रहीं हैं पूर्ववर्ती सरकारें: योगी आदित्यनाथ

जाति के आधार पर समाज को बांटती रहीं हैं पूर्ववर्ती सरकारें: योगी आदित्यनाथ

:   Modified Date:  August 28, 2024 / 02:51 PM IST, Published Date : August 28, 2024/2:51 pm IST

अलीगढ़ (उप्र), 28 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जाति के आधार पर समाज को बांटने और विकास कार्यों में भेदभाव करने के लिए पूर्ववर्ती सरकारों पर बुधवार को हमला बोला।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “भाइयों और बहनों, आपने आजादी के बाद भारत को देखा है। सामाजिक तानेबाने के छिन्न भिन्न किया जा रहा था। जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र के आधार पर भेदभाव के बाद विकास योजनाएं के लाभ दिए गए।”

ऋण वितरण और युवाओं को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज कोई भी विकास देख सकता है और यह सरकार मकान, नौकरियां और बिजली हर किसी को बिना भेदभाव के उपलब्ध करा रही है।

‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे को दोहराते हुए उन्होंने कहा, “हम किसी के साथ भेदभाव नहीं करेंगे, लेकिन किसी को अराजकता और अव्यवस्था भी नहीं फैलाने देंगे। यदि कोई अराजकता के रास्ते पर चलता है तो वह रास्ता उसे यमराज के पास ले जाएगा।”

उन्होंने विपक्षी दलों का नाम लेते हुए कहा, “जब कांग्रेस, समाजवादी पार्टी या बहुजन समाज पार्टी को सत्ता मिलती है तो ये लोग सामाजिक ताना बाना नष्ट करते हैं। वे अपनी तुष्टीकरण की योजनाओं के साथ समाज को विकास से दूर ले जाते हैं। इन्होंने देश की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने का काम किया और आज भी वे यही काम कर रहे हैं।”

भाषा सं राजेंद्र मनीषा अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)