कानपुर: Premi wife love story उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने तीन प्रेमियों के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने घटना के 6 दिन बाद आरोपी पत्नी और उनके तीनों प्रेमियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों ने इस हत्याकांड को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश भी की थी, लेकिन पुलिस ने इस हत्या कांड का खुलासा किया है।
Premi wife love story मिली जानकारी के अनुसार, घटना कानपुर देहात जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र के मनकापुर गांव का है। दरअसल, यहां मनकापुर गांव के गुरुचरण का शव 25 जुलाई को गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला था। पास में बाइक और शराब के खाली क्वाटर पड़े थे। शिकायत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम में गला घोंटकर हत्या किए जाने का खुलासा हुआ था। पुलिस मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर खुलासे के प्रयास में लगी थी।
Read More: ‘जो क्रास ब्रीड हो उसकी जाति में क्या लिखा जाएगा’? अनिल विज ने राहुल गांधी से पूछा सवाल
जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ की। पूजा ने पुलिस को खुद बताया कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता था। इस बीच गांव के ही गुलाब संखवार उर्फ अमरजीत से उसके प्रेम संबंध हो गए। गुलाब के साथ नई जिंदगी शुरु करने के लिए पूजा ने शातिर ढंग से फरीदपुर निर्टरा के विष्णु दयाल और जरिहा के शिवम उर्फ जवाला से नजदीकी बढ़ाई। फिर योजनाबद्ध तरीके से गुरुचरण को शराब पीने के बहाने खेत में बुलाया गया और उसकी हत्या कर दी गई।
ट्रक में फंसकर 300 मीटर तक घिसटते रहे युवक
4 hours agoसमाज को बांटने का काम कर रहे कांग्रेस और उसका…
4 hours agoअज्ञात वाहन की टक्कर से कांस्टेबल की मौत
5 hours ago