प्रयागराज: sex racket network in many district शहर के सिविल लाइंस में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। बताया जा रहा है कि सेक्सी रैकेट का संचालन करने वाले समीर खान का कई जिलों में नेटवर्क फैला था। वाराणसी में भी उसका नाम सेक्स रैकेट चलाने में आ चुका है।
read more: Sex Racket Busted : आर्केस्ट्रा की आड़ में सजता था जिस्म का बाजार, पुलिस ने किया भंडाफोड़
रोडवेज बस अड्डे के बगल स्थित मॉल में जिन चार स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेट पकड़ा गया है। उनमें से एक पैराडाइज स्पा सेंटर का संचालन समीर खान ही करता था। यह बात मौके से पकड़े गए स्पा सेंटर कर्मचारियों ने पुलिस को बताई थी। उनसे पूछताछ के आधार पर ही समीर के साथ ही दो अन्य स्पा सेंटर संचालकों गौरव निवासी वाराणसी व एक स्पा सेंटर के मैनेजर भानु को वांछित किया गया है।
read more: महबूबा ने राशिद की पार्टी पर साधा निशाना, कहा: केवल पीडीपी जेल में बंद युवाओं की बात करती है
sex racket network in many district सूत्रों के मुताबिक, समीर के बारे में पता चला है कि उसने कई शहरों में अपना नेटवर्क फैला रखा है। वाराणसी में भी सेक्स रैकेट संचालन में उसका नाम सामने आ चुका है। उसे फरार हुए नौ दिन बीत चुके हैं, लेकिन फिलहाल वह पकड़ा नहीं जा सका है। न ही गौरव व एक अन्य आरोपी भानु का पता चल सका है।
समीर के बारे में पता चला है कि वह अतीक अहमद गैंग के लोगों के संपर्क में था। मरियाडीह, बेली व रूदापुर के कई युवकों से उसका संबंध था और वह उसके स्पा सेंटरों में आते-जाते थे। एसीपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि समीर समेत तीनों फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
मथुरा में भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसान की…
11 hours ago