Prayagraj News

Prayagraj News: बसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, सुबह से घाट पर लगा श्रद्धालुओं का तांता

Prayagraj News उत्तर प्रदेश में वसंत पंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने प्रयागराज के संगम तट पर और स्नान और पूजा की

Edited By :  
Modified Date: February 14, 2024 / 07:13 AM IST
,
Published Date: February 14, 2024 6:41 am IST

Prayagraj News: प्रयागराज। आज बसंच पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है। आज बसंत ऋतु का आगमन और विद्या की देवी सरस्वती पूजा का पर्व है। बसंत पंचमी के मौके पर संगम नगरी प्रयागराज के माघ मेले में भी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने प्रयागराज के संगम तट पर और स्नान और पूजा की। घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। आज के दिन ज्यादातर श्रद्धालु पीले कपड़े पहनते है इसी के साथ पीली वस्तुओं का दान भी करना शुभ माना जाता है। आज माघ मेले का चौथा प्रमुख स्नान पर्व है।

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में बसंत पंचमी के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए है। स्नान के लिए माघ मेला क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा घाट बनाए गए हैं। इसके अलावा गंगा के दोनों तरफ तीन किलोमीटर में स्नान की व्यवस्था की गई है। सभी घाटों पर पुआल और कांसा बिछाया गया है। इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से दर्जनों चेंजिग रूम बनाए गए है। इसके अलावा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रैन बसेरों में खास इंतजाम किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और मिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है साथ ही स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गईं है।

ये भी पढ़ें- Valentine Day 2024: “मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना…” अपने स्पेशल वन को आज इन मैसेज से करें इंप्रेस

ये भी पढ़ें- Shukra Gochar: बिगड़े काम बनेंगे, होगा धन लाभ, वृषभ राशि में गोचर करने जा रहे शुक्र, खुल जाएंगे किस्मत के द्वार

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers