प्रतापगढ़: उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ में एक बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है। पूरी घटना शादी के इंकार और बंधक बनाने से जुड़ा है। जानकारी के मुताबिक़ बारात घर के पास पहुंची थी तभी दुल्हन ने देखा कि उसका होने वाला दूल्हा शराब के नशे में धुत्त है। फिर क्या? दुल्हन ने उससे शादी करने से साफ़ इंकार कर दिया और बरात को वापस लौट जाने को कह दिया। (The bride’s family held the groom and his father hostage) लेकिन असल तमाशा इसके बाद शुरू हुआ। लाख मिन्नतों के बाद भी जब दुल्हन इस शादी के लिए तैयार नहीं हुई तो उसके माता-पिता ने भी इस शादी से हाथ खींच लिया।
लेकिन इसके बाद दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे और उसके पिता को बंधक बना लिया और उनसे रकम की मांग करने लगे। दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे के पिता से दो लाख अस्सी हजार रूपए की मांग की। इसकी सूचना जैसे ही स्थानीय पुलिस को मिली वह भी समझाइस के लिये शादी वाले घर पहुंचे। वे भी वधु पक्ष को घंटों समझाइश दते रहे लेकिन बात नहीं बनी। (The bride’s family held the groom and his father hostage) आखिर में बात 80 हजार रुपए देकर बंधकों को छोड़ने पर तय हुई। हैरानी की बात यह है कि यह पूरा लेनदेन पुलिस के सामने ही हुआ। रकम की अदायगी के बाद दुल्हन पक्ष ने दूल्हे और उसके पिता को रिहा किया।
बहरहाल अब इस पूरे घटनाक्रम पर कई सवाल खड़े हो रहे है। सोशल मीडिया पर सवाल पूछे जा रहे है कि अगर यह शादी लड़के वालों ने तोड़ी होती तो क्या वह लड़की वालों से रकम की मांग करते? (The bride’s family held the groom and his father hostage) दूसरा सवाल पुलिस के कार्यशैली पर भी उठ रहे हैं। आखिर पुलिस की मौजूदगी में कैसे किसी को बंधक बनाया जा सकता है और पैसों की मांग की जा सकती हैं। जो भी इस घटना के बारें में सुन रहा है वह हैरानी जाहिर कर रहा है।
In Pratapgarh, UP a bride refused to marry the Groom claiming that the Groom is drunk. After that family members of the Bride took the Groom and his Father hostage and demanded a ransom of 2 Lakhs 80 thousand from them.
Later they were released after they paid a ransom of Rs. 95… pic.twitter.com/03qQyxVwTu— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) November 13, 2024
बांदा में तलवार से गला रेतकर पत्नी की हत्या
3 hours ago