उप्र : प्रतापगढ़ पुलिस ने मंगोलियाई नागरिक को दूतावास पहुंचाया |

उप्र : प्रतापगढ़ पुलिस ने मंगोलियाई नागरिक को दूतावास पहुंचाया

उप्र : प्रतापगढ़ पुलिस ने मंगोलियाई नागरिक को दूतावास पहुंचाया

:   Modified Date:  November 13, 2024 / 04:32 PM IST, Published Date : November 13, 2024/4:32 pm IST

प्रतापगढ़, 13 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के अंतू थाना की पुलिस ने छह नवंबर को भटक कर यहां अंतू रेलवे स्टेशन के निकट पहुंचे मंगोलियाई नागरिक को रविवार को दिल्ली स्थित मंगोलिया दूतावास पहुंचाया।

जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि थाना अंतू पुलिस को गत छह नवंबर को क्षेत्र के अंतू रेलवे स्टेशन के निकट मंगोलिया का 37 वर्षीय एक नागरिक मिला था।

उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति की भाषा समझ में नहीं आ रही थी। बहुत प्रयास के बाद पता लगाया जा सका कि उसका नाम खुरेलबातार बातसूरी है और वह मांगोलिया का रहने वाला है तथा कहीं से भटक कर यहां पहुंच गया था।

उन्होंने बताया कि विधिक कार्यवाही के बाद थाने के पुलिस उपनिरीक्षक प्रदीप मौर्य और दो कांस्टेबल की टीम ने मंगोलियाई नागरिक को दिल्ली स्थित मंगोलिया दूतावास पहुंचाया।

भाषा

सं, राजेंद्र, रवि कांत रवि कांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)