प्रतापगढ़ (उप्र) सात अक्टूबर (भाषा) प्रतापगढ़ जिले की पुलिस ने नाबालिग दलित लड़की से बलात्कार के आरोपी 22 वर्षीय युवक को सोमवार शाम मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय ने बताया कि थाना लीलापुर में अनिल गुप्ता नामक व्यक्ति के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम और एससी/एसटी अधिनियम सहित संबंधित कानूनों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, गुप्ता ने रविवार को 16 वर्षीय दलित लड़की के साथ बाजरे के खेत में बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि थाना लीलापुर प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ सोमवार देर शाम कमोरा जंगल के निकट जांच कर रहे थे, तभी बाइक से आ रहे आरोपी अनिल को रोकने का प्रयास किया तो उसने गोलीबारी शुरू कर दी।
एएसपी ने कहा कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि घायल आरोपी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और आरोपी के विरुद्ध पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लखनऊ हवाई अड्डे पर बम से बचाव के लिए हुई…
3 hours ago