PPS officers transferred in Uttar Pradesh : लखनऊ। इस समय देश में तबादलों का दौर अपनी चरम सीमा पर चल रहा है। प्रतिदिन कई अधिकारियों को फेरबदल साफ तौर पर देखा जा रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर उत्तरप्रदेश में 11 आईपीएस अफसरों के बाद अब 12 पीपीएस अधिकारियों तबादले किए गए है। इन पीपीएस में ज्यादातर तबादले पश्चिमी यूपी और एनसीआर से जुड़े जिलों में हुई है।
PPS officers transferred in Uttar Pradesh : यूपी की योगी सरकार ने शुक्रवार की सुबह 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला करने के बाद 12 पीपीएस का भी स्थानांतरण कर दिया है। इन पीपीएस में ज्यादातर तबादले पश्चिमी यूपी और एनसीआर से जुड़े जिलों में हुई है। रविकुमार सिंह को पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक के पद से सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर गाजियाबाद भेजा गया है। सुनील कुमार सिंह को पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी से पुलिस उपाधीक्षक मैनपुरी भेजा गया है।
PPS officers transferred in Uttar Pradesh : सुजीत कुमार राय पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षण मुख्यालय को सहायक पुलिस आयुक्त गाजियाबाद, महेश त्यागी पुलिस उपाधीक्षक सीबीसीआईडी बरेली से सहायक पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर, श्रीमति नवीना शुक्ला उपाधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान से पुलिस उपाधीक्षक गोंडा, संतोष कुमार पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम थाना आगरा से पुलिस उपाधीक्षक श्रावस्ती भेजा गया है।
PPS officers transferred in Uttar Pradesh : इसी तरह राजीव द्विवेदी पुलिस उपाधीक्षक एटीएस लखनऊ से पुलिस उपाधीक्षक अलीगढ़ भेजा गया है। पवन गौतम पुलिस उपाधीक्षक इओडब्ल्यू मुख्यालय लखनऊ से सहायक पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर, अजीत कुमार रज्जक सहायक सेनानायक पीएमसी प्रयागराज से सहायक पुलिस आयुक्त गाजियाबाद भेजा गया है।
सुश्री शाहिदा नसरीन पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम गोंडा से मंडालाधिकारी अलीगढ़ के पद पर भेजा गया है। दद्दन प्रसाद सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ से पुलिस उपाधीक्षक सोनभद्र के पद पर भेजा गया है। सत्यप्रकाश शर्मा पुलिस उपाधीक्षक बांदा से सहायक पुलिस आयुक्त एलआईयू आगरा भेजा गया है।
इससे पहले जिन 11 आईपीएस अधिकारियों तबादला किया गया उनमें डीआईजी रैंक में प्रोन्नत हो चुके जौनपुर के एसपी अजय साहनी को डीआईजी सहारनपुर रेंज के पद पर स्थानान्तरित कर दिया गया है। एसपी 112 डॉ. अजय पाल को एसपी जौनपुर के पद पर भेजा गया है।
डीजीपी मुख्यालय में तैनात डीआईजी अनंत देव को डीआईजी रेलवे प्रयागराज के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। इसके अलावा डीजीपी मुख्यालय में तैनात आठ एसपी को भी नई नैताती दी गई है। इनमें पवन कुमार को एसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ, शिवहरि मीना को एसपी साइबर क्राइम लखनऊ, रोहन प्रमोद बोत्रे को एसपी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ भेजा गया है।
दिनेश त्रिपाठी को एसपी 112 मुख्यालय लखनऊ, विनीत जायसवाल को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ, कमलेश कुमार दीक्षित को एसपी रूल्स एवं मैनुअल लखनऊ, जय प्रकाश सिंह को एसपी सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ तथा सुनीति को एसपी प्रशासन डीजीपी मुख्यालय लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है।
दिल्ली के ‘आप’ विधायक भारती को अदालत ने आरोप तय…
21 hours agoसुलतानपुर में 12 वीं कक्षा की छात्रा के साथ सामूहिक…
21 hours ago