लापता कॉलेज छात्रा को पुलिस ने ढूंढ़ निकाला, आरोपी ने धर्म परिवर्तन कराके किया निकाह |

लापता कॉलेज छात्रा को पुलिस ने ढूंढ़ निकाला, आरोपी ने धर्म परिवर्तन कराके किया निकाह

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) में कॉलेज की छात्रा (College Student) को कथित रूप से धर्म परिवर्तन (Conversion) करने के लिये मजबूर करने और इस्लामिक रीति के अनुसार उसके साथ निकाह करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया हैं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: May 7, 2022 7:11 pm IST

college student got married by converting: फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) में कॉलेज की छात्रा (College Student) को कथित रूप से धर्म परिवर्तन (Conversion) करने के लिये मजबूर करने और इस्लामिक रीति के अनुसार उसके साथ निकाह करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया हैं पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी, पुलिस के अनुसार नगर के थाना रसूलपुर क्षेत्र निवासी छात्रा के लापता होने के मामले में उसके पिता ने दूसरे समुदाय के युवक के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत करायी।

read more: Facebook बंद करने जा रहा अपने ये ख़ास फीचर, यूजर्स को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना

इसमें अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर छात्रा को बरामद कर लिया, उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने युवती का धर्म परिवर्तन करा कर उसके साथ निकाह कराने की बात स्वीकारी। नगर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया थाना रसूलपुर के क्षेत्र निवासी बीकॉम की छात्रा अपने भाई के साथ 10 दिन पूर्व 25 अप्रैल को कॉलेज गयी थी और तभी रामगढ़ थाना क्षेत्र के आकाशवाणी रोड निवासी आरिफ छात्रा को कथित रूप से बहला-फुसलाकर भगा ले गया।

read more: इन 3 चीजों में भरपूर मात्रा में पाया जाता है एंटीऑक्सीडेंट, अपनी डाइट में जरूर करें शामिल…

आरोपी के खिलाफ ‘अपहरण’ का मामला

college student got married by converting: बाद में पिता की तहरीर पर थाना उत्तर में आरोपी के खिलाफ ‘अपहरण’ का मामला दर्ज कराया गया था, उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने बुधवार की रात्रि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर शुक्रवार की रात छात्रा को बरामद कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने युवती का धर्म परिवर्तन कराकर उसके साथ निकाह कर लिया है, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है।

 
Flowers