त्रिलोक चन्द, बुलंदशहर: Name Plate on Car यूपी के बुलंदशहर में गाड़ियों में अपनी जाति का नाम लिखना वाहन स्वामियों को भारी पड़ गया। बुलंदशहर पुलिस ने जाति लिखें वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा वाहनों के चालान काटे, जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। वाहन स्वामी रास्ता बदलकर वाहन लेकर भागते नजर आए।
Name Plate on Car दरअसल, सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाहनों पर जातिसूचक शब्दों को लेकर हाल ही में सख्त निर्देश दिए हैं। इसके बाद अब परिवहन विभाग और यातायात पुलिस जाति जैसे यादव, ठाकुर लिखे वाहनों पर कार्रवाई की तैयारी में लगी है। अब शायद वाहनों पर जाती लिखवा कर चलना लोगों की शान बन चुका है। लेकिन अब उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर पुलिस इस तरह की हरकतों पर लगाम लगाने का मूड बना चुकी है।
यातयात पुलिस और परिवहन विभाग ने साफ़ कर दिया है कि अब अगर किसी वाहन में जातिसूचक शब्द लिखे पाये गए तो गाड़ी को जब्त कर लिया जाएगा साथ ही मालिक पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिसके तहत सीओ ट्रैफिक पूर्णिमा सिंह के नेतृत्व में काला आम चौराहा पर जाति का नाम लिखे 100 से भी ज्यादा वाहनों पर कार्रवाई की गयी।
चालान की सूचना मिलते ही वाहन स्वामियों में हड़कम्प मच गया, कुछ वाहन स्वामी रास्ता बदलकर भागते नजर आए। सीओ ट्रैफिक पूर्णिमा सिंह का कहना है कि शासन के आदेश पर यह अभियान 20 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान जातिसूचक स्लोगन लिखे किसी भी वाहन स्वामी को नहीं बख्शा जाएगा।