मेरठ: SP MLA Rafiq Ansari arrested लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होने को है। जिसके बाद 4 जून को इसका परिणाम आएगा। लेकिन इससे पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। मेरठ से सपा विधायक रफीक अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि विधायक रफीक अंसारी पिछले 26 सालों से कानूनी तौर पर फरार चल रहे थे।
SP MLA Rafiq Ansari arrested दरअसल, मेरठ सिटी विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक रफीक अंसारी के खिलाफ एक पुराने मामले में 100 से ज्यादा नोटिस जारी किए गए थे, जिसके बाद भी वो कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे। जिसको लेकर हाई कोर्ट ने नाराजगी जताई और उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया और बाराबंकी पुलिस ने जैतपुर से उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि 12 सितंबर 1995 को रफीक अंसारी और अन्य 35/40 लोगों के खिलाफ मेरठ के नौचंदी थाने में बलवा, तोड़फोड़ और आगजनी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसमें से 22 लोगों के खिलाफ 24 अक्टूबर 1995 को पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया। वहीं, रफीक अंसारी के खिलाफ 22 जून 1996 को संपूरक आरोप पत्र दाखिल किया गया। कोर्ट ने 18 दिसंबर 1997 को रफीक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया। लेकिन वह कभी अदालत में हाजिर नहीं हुए। इस दौरान 22 अभियुक्तों के खिलाफ 15 मई 1997 को मुकदमे का विचारण पूरा हो गया और सभी को बरी कर दिया गया था लेकिन सपा विधायक के खिलाफ गैर जमानती वारंट व कुर्की का आदेश अदालत से लगातार जारी किया जाता रहा।