झांसी में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया, एक के पैर में गोली लगी |

झांसी में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया, एक के पैर में गोली लगी

झांसी में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया, एक के पैर में गोली लगी

Edited By :  
Modified Date: March 24, 2025 / 02:57 PM IST
,
Published Date: March 24, 2025 2:57 pm IST

झांसी (उप्र), 24 मार्च (भाषा) झांसी जिले के रक्सा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो पशु तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से आधा दर्जन मवेशी बरामद किये। पुलिस ने सोमवार को बताया कि इस मुठभेड़ में एक तस्कर के पैर में गोली लगी है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को जांच के दौरान ‘स्वाट’ टीम व रक्सा थाना पुलिस ने जब एक मालवाहक वाहन को रोकने का प्रयास किया तो उसमें सवार दो लोगों ने अवैध तमंचे से पुलिस टीम पर ‘फायर’ कर दिया।

उन्होंने बताया कि यह देख पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी करके दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली झांसी निवासी एक बदमाश रशीद उर्फ पिस्टन के पैर में लगी, जिसे उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया है।

सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश रशीद उर्फ पिस्टन पर हत्या लूट गैंगस्टर सहित लगभग 40 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। जबकि उसका साथी सलमान चोरी के विभिन्न आरोपों में जेल जा चुका है।

उन्होंने बताया कि आरोपी मूल रूप से पशु चोरी का काम करते हैं। पुलिस ने बताया कि वाहन से छह भैंस बरामद की गईं जिनको मध्य प्रदेश के क्षेत्र से चुराकर यहां बेचने के लिए लाया जा रहा था। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द नेत्रपाल संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)