PM Modi Varanasi Visit

PM Modi Varanasi Visit : पीएम मोदी का 42वां वाराणसी दौरा आज, पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का करेंगे शिलान्यास

M Modi Varanasi Visit : पीएम नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। पीएम बनने के बाद ये उनका अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का 31वां

Edited By :  
Modified Date: September 23, 2023 / 01:10 PM IST
,
Published Date: September 23, 2023 8:08 am IST

नई दिल्ली : PM Modi Varanasi Visit : पीएम नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। पीएम बनने के बाद ये उनका अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का 42वां दौरा होगा। अपने वाराणसी दौरे के दौरान पीएम मोदी प्रदेशवासियों को 1565 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी के आगमन की पूरी तैयारी हो चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी आज राजातालाब के समीप गंजारी में पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करने के साथ ही जनसभा कर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव प्रचार का बिगुल भी फूंकेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी काशी सहित यूपी के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण भी करेंगे। महिलाओं के साथ ही काशी सांसद खेल महोत्सव के विजेताओं से अलग-अलग संवाद करेंगे।

यह भी पढ़ें : India News Today Live Update 22 September : पीएम मोदी का वाराणसी दौरा आज, प्रदेशवासियों को 1565 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात 

1565 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

M Modi Varanasi Visit :  प्रधानमंत्री शनिवार को प्रदेशवासियों को 1565 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। पीएमओ से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी करीब छह घंटे तक वाराणसी में गुजारेंगे। दोपहर साढ़े बारह बजे आएंगे। पीएम सबसे पहले गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे।क्रिकेट स्टेडियम 450 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है। वे यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी करेंगे महिलाओं से संवाद

इसके बाद संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में महिलाओं से संवाद करेंगे। यह संवाद महिला आरक्षण विधेयक पर होगा। महिलाएं प्रधानमंत्री को सम्मानित करेंगी। यहां से पीएम रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाएंगे। वहां काशी सांसद खेल महोत्सव के विजेता प्रतिभागियों से संवाद करेंगे। साथ ही काशी सहित उत्तर प्रदेश के अटल आवासीय विद्यालयों को लोकार्पण करेंगे। अटल आवासीय विद्यालय 1115 करोड़ से बने हैं। इनमें दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों से वर्चुअल जुडेंगे।

यह भी पढ़ें : Union ministers CG visit: आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे दो बड़े केंद्रीय मंत्री, इन विधानसभा क्षेत्रों में भरेंगे हुंकार, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम 

आसपास के जिलों का 10 बार कर चुके हैं दौरा

M Modi Varanasi Visit :  प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से सटे जिलों का दौरा भी 10 बार कर चुके हैं। विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण के साथ चुनाव प्रचार करके गए हैं। चार मौका ऐसा आया, जब प्रधानमंत्री वाराणसी एयरपोर्ट तक आए। एयरपोर्ट से दूसरे जिले में गए और कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर नई दिल्ली चले गए।

यह भी पढ़ें : CG Weather Update : प्रदेश के कई जिलों में आज बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने बताई मानसून के विदाई की तारीख

दुनिया की सबसे पुरानी श्रीमद्भागवत गीता के दर्शन करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में दुनिया की सबसे प्राचीन श्रीमद्भागवत गीता के दर्शन करेंगे। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के सरस्वती भवन में रखी एक हजार साल पुरानी हस्तलिखित भागवत गीता संरक्षित है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दिया। शनिवार को वाराणसी आगमन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के 232 साल पुराने पुस्तकालस सरस्वती भवन में भी जा सकते हैं। यहां पर एक हजार साल से भी ज्यादा पुराने 95 हजार संस्कृत ग्रंथ, पांडुलिपियों सहित करीब दो लाख पुस्तकों का संग्रह है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers