PM Modi In Varanasi : BHU के कार्यक्रम में बोले PM मोदी, कहा - हम सब तो निमित्त मात्र हैं, काशी में करने वाले तो महादेव हैं | PM Modi In Varanasi

PM Modi In Varanasi : BHU के कार्यक्रम में बोले PM मोदी, कहा – हम सब तो निमित्त मात्र हैं, काशी में करने वाले तो महादेव हैं

PM Modi In Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर है। अपने दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी

Edited By :  
Modified Date: February 23, 2024 / 12:00 PM IST
,
Published Date: February 23, 2024 11:55 am IST

वाराणसी : PM Modi In Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर है। अपने दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी शुक्रवार सुबह काशी हिंदू विश्वविद्यालय पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने स्वतंत्रता भवन में आयोजित कार्यक्रम में काशी सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के टॉपर्स को सर्टिफिकेट वितरित किया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम के दौरान सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता, सांसद संगीत प्रतियोगिता, सांसद ज्ञान प्रतियोगिता समेत अन्य श्रेणियों में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाणपत्र व मेडल दिए।

यह भी पढ़ें : Durg Crime News: दुर्ग के इस प्राइवेट हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त.. नए मरीजों की भर्ती पर भी पूरी तरह रोक, जानें क्या हैं मामला..

‘नमः: पार्वती पतये हर हर महादेव’ के साथ पीएम ने की संबोधन शुरुआत

इसके बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत ‘नमः: पार्वती पतये हर हर महादेव’ के साथ की। उन्होंने कहा कि काशी तो सर्वविद्या की राजधानी है, आज काशी का वो सामर्थ्य और स्वरूप​ फिर से संवर रहा है। ये पूरे भारत के लिए गौरव की बात है। पिछले 10 वर्षों में काशी में विकास के जो कार्य हुए हैं, उसके बारे में संपूर्ण जानकारी पर आज यहां दो बुक भी लॉन्च की गई है। पिछले 10 वर्षों में काशी ने विकास की जो यात्रा तय की है, उसके हर पड़ाव और यहां की संस्कृति का वर्णन इन किताबों में किया गया है।

यह भी पढ़ें : Farmers Protest: आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसान को 1 करोड़ मुआवजा, बहन को सरकारी नौकरी, सीएम मान ने किया बड़ा ऐलान 

काशी में करने वाले तो महादेव हैं : पीएम मोदी

PM Modi In Varanasi :  पीएम मोदी ने कहा कि हम सब तो निमित्त मात्र हैं, काशी में करने वाले तो महादेव हैं। जहां महादेव की कृपा हो जाती है, वह धरती ऐसे ही संपन्न हो जाती है।काशी केवल हमारी आस्था का तीर्थ ही नहीं है, ये भारत की शाश्वत चेतना का जाग्रत केंद्र है। उन्होंने कहा, ‘एक समय था, जब भारत की समृद्धि गाथा पूरे विश्व में कही जाती थी। इसके पीछे भारत की केवल आर्थिक ताकत ही नहीं थी। इसके पीछे हमारी सांस्कृतिक समृद्धि भी थी, सामाजिक और आध्यात्मिक समृद्धि भी थी। काशी जैसे हमारे तीर्थ और विश्वनाथ धाम जैसे हमारे मंदिर ही राष्ट्र की प्रगति की यज्ञशाला हुआ करती थीं। यहां साधना भी होती थी और शास्त्रार्थ भी होते थे। यहां संवाद भी होते थे और शोध भी होते थे। यहां संस्कृति के स्रोत भी थे और साहित्य संगीत की सरिताएं भी थीं’।

यह भी पढ़ें : IPS Transfer 2024: इस राज्य में 24 IPS अफसरों का तबादला.. प्रदेश के 500 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी भी इधर से उधर..

ज्ञान, शोध और शांति की तलाश में लोग आते हैं काशी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीएचयू में आयोजित सांसद संस्कृत प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान अपने संबोधन में कहा कि काशी शिव की भी नगरी है, ये बुद्ध के उपदेशों की भी भूमि है। काशी जैन तीर्थंकरों की जन्मस्थली भी है और आदि शंकराचार्य को भी यहां से बोध मिला था। पूरे देश से और दुनिया के कोने-कोने से भी ज्ञान, शोध और शांति की तलाश में लोग काशी आते हैं। हर प्रांत, हर भाषा, हर बोली, हर रिवाज के लोग काशी आकर बसे हैं। जिस स्थान पर ऐसी विविधता होती है, वहीं नए विचारों का जन्म होता है। काशी तमिल संगमम और गंगा पुष्करालु महोत्सव जैसे एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियानों का भी विश्वनाथ धाम हिस्सा बना है। नई काशी नए भारत की प्रेरणा बनकर उभरी है। मैं आशा करता हूं कि यहां से निकले युवा पूरे विश्व में भारतीय ज्ञान परंपरा और संस्कृति के ध्वजवाहक बनेंगे।

यह भी पढ़ें : Saraipali News: खेती किसानी के साथ ग्रामीण करते हैं संबलपुरी साड़ी बनाने का कार्य, साड़ी बनाने की कला से समाज में बनाई अलग पहचान

5 वर्षों में सफलता के नए प्रतिमान गढ़ेगा देश

PM Modi In Varanasi :  पीएम मोदी ने कहा कि हमारे ज्ञान, विज्ञान और आध्यात्म के उत्थान में जिन भाषाओं का सबसे बड़ा योगदान रहा है, संस्कृत उनमें सबसे प्रमुख है। भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख अभिव्यक्ति है। भारत एक यात्रा है, संस्कृत उसके इतिहास का प्रमुख अध्याय है। भारत विविधता में एकता की भूमि है, संस्कृत उसका उद्गम है। अगले पांच वर्षों में देश इसी आत्मविश्वास से विकास को नई रफ्तार देगा, देश सफलताओं के नए प्रतिमान गढ़ेगा और ये मोदी की गारंटी है।और काशी के लोगों से अच्छा कौन जानेगा कि मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी। काशी तो संवरने वाला है… रोड़ भी बनेंगे, ब्रिज भी बनेंगे, भवन भी बनेंगे लेकिन मुझे तो यहां जन जन को संवारना है, हर मन को संवारना है और एक सेवक बनकर संवारना है, साथी बनकर संवारना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers