PM Modi MP-UP Today Rally: लोकसभा चुनाव के रण के बीच अब भारतीय जनता पार्टी का फोकस दूसरे-तीसरे चरण की सीटों पर आ गया है। यहीं वजह से की पार्टी के स्टार प्रचारक अब खुद अपने लोकसभा सभा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने चुनावी मैदान में उतर आए हैं। वहीं लोकसभा चुनावों में भाजपा और एनडीए के लिए ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
बताया गया कि पीएम मोदी सुबह 11 बजे मुरैना के पुलिस परेड ग्राउंड पहुंकर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी के साथ ही पीएम मोदी दोपहर 1.15 बजे उनका उत्तर प्रदेश के आगरा में कोठी मीना बाजार में आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा की संयुक्त महा जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं दोपहर 3.30 बजे बरेली में और शाम 5.15 बजे शाहजहांपुर में जनसभा करेंगे।
PM Modi MP-UP Today Rally: बता दें कि कल लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होना है जिसमें 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान होगा। इसमें केरल में 20, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में आठ-आठ, मध्य प्रदेश में सात, असम और बिहार में पांच-पांच, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में तीन-तीन और त्रिपुरा तथा जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट शामिल हैं। इसके पहले चरण के चुनाव में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान कराए गए थे।
मेरठ में सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत तीन की…
10 hours agoलापता व्यक्ति का शव बरामद, दो हत्यारोपी गिरफ्तार
10 hours agoSex racket in massage parlour : मसाज पार्लर में चल…
10 hours ago