PM Modi Gorakhpur Visit

देश को मिली दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस, PM ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, UP को करोड़ो रूपये की सौगात भी

Edited By :  
Modified Date: July 7, 2023 / 11:39 PM IST
,
Published Date: July 7, 2023 11:39 pm IST

गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज का दिन बेहद व्यस्तता में गुजरा। उन्होंने आज तीन जगहों का दौरा किया और अरबों रूपये के विकास कार्यों का भी शिलान्यास और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री के दिन की शुरुआत छत्तीसगढ़ कि राजधानी रायपुर में जनसभा से हुई। यहाँ राजधानी रायपुर में उनकी आमसभा को सम्बोधित किया। (PM Modi Gorakhpur Visit) पीएम ने छत्तीसगढ़ में भी विकास कार्यो की शुरुआत करते हुए यहाँ भी कई बड़े कार्यों का लोकार्पण भी किया। इसके आलावा उन्होंने अंतागढ़ स्टेशन से पहली ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री इसके बाद सीधे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए रवाना हो गए।

8 जुलाई को होने जा रहा बुध गोचर, बुधादित्य राजयोग के निर्माण से इन राशिवालों को मिलेगा बंपर लाभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गवर्नर आनंदी बेन पटेल ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री ‘गीता प्रेस’ के शताब्दी समारोह के समापन समारोह के लिए रवाना हुए। पीएम मोदी लीला चित्र मंदिर भी गए और अवलोकन किया। गीता प्रेस के कार्यक्रम में संबोधन के बाद प्रधानमंत्री ने गोरखपुर में रोड शो किया। पीएम मोदी ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Train) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। (PM Modi Gorakhpur Visit) गोरखपुर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास की आधारशिला भी रखी। आपको बता दें, करीब 498 करोड़ रुपए की लागत से स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा। उसके बाद पीएम मोदी वाराणसी के लिए रवाना हो गए।

शुक्रवार को इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जातकों पर बरसेगी कृपा, होगी धन की प्राप्ति

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें