आकाश पाठक, पीलीभीत: Pilibhit Encounter News Today अपराधियों के एनकाउंटर की बात हो जेहन में सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस का नाम सामने आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यूपी पुलिस ने कई बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर किया है। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पुलिस की टीम ने मुठभेड़ में तीन खलिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये एनकाउंटर पंजाब और यूपी ने संयुक्त रूप से किया है। पुलिस की टीम को आतंकियों के पास से दो एके-47 गन और दो ग्लॉक पिस्टल के अलावा भारी मात्रा में कारतूस मिले हैं।
Pilibhit Encounter News Today मिली जानकारी के अनुसार पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम ने सोमवार को एक ज्वॉइंट ऑपरेशन करते हुए एनकाउंटर में गुरविंदर सिंह, रवि और जसप्रीत नाम के तीन खालिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया है। बताया गया कि पंजाब पुलिस की टीम तीनों आतंकियों की तलाश में पीलीभीत आई थी, जिसके बाद पुलिस को तीनों के पूरनपुर इलाके में छिपे होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर दोनों राज्यों की पुलिस ने घेराबंदी कर आत्मसमर्पण का मौका दिया, लेकिन आतंकियों ने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी। वहीं, जवाबी फायरिंग में पुलिस की टीम ने तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया।
यूपी पुलिस द्वारा जारी एक प्रेस नोट में पीलीभीत एनकाउंटर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। बताया गया कि पंजाब गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड बम फेंकने वाले तीन दुर्दांत अपराधियों से हुई यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम की मुठभेड़ में दो एके गन और दो ग्लॉक पिस्टल की बरामद हुई हैं। यह मुठभेड़ पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र में हुई। फायरिंग से तीनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें प्राथमिकता के आधार पर तत्काल उपचार के लिए पूरनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पर ले जाया गया।
पीलीभीत में यूपी पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में तीन खालिस्तानी आतंकियों को ढेर किया है। ये आतंकी गुरविंदर सिंह, रवि और जसप्रीत थे, जो पंजाब के गुरदासपुर जिले के निवासी थे।
एनकाउंटर में पुलिस को दो एके-47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस मिले हैं।
यह एनकाउंटर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र में हुआ था, जहां पंजाब और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।
नहीं, पुलिस द्वारा आत्मसमर्पण का मौका दिए जाने के बावजूद आतंकियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया।
गुरविंदर सिंह (25 वर्ष)
वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि (23 वर्ष)
जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18 वर्ष)
ये सभी गुरदासपुर, पंजाब के निवासी थे।
Follow us on your favorite platform:
गंग नहर में मिला परियोजना प्रबंधक का शव
10 hours agoभारत की धरती से ‘करुणा का वैश्वीकरण’ करने की जरूरत:…
14 hours ago