मथुरा में सीट विवाद के कारण दवा कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक पर हमला, चार सिख यात्री गिरफ्तार

मथुरा में सीट विवाद के कारण दवा कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक पर हमला, चार सिख यात्री गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - April 2, 2025 / 06:36 PM IST,
    Updated On - April 2, 2025 / 06:36 PM IST

मथुरा (उप्र), दो अप्रैल (भाषा) नांदेड़ से अमृतसर जा रही 12715 सचखण्ड सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार सुबह चार सिख यात्रियों ने सीट को लेकर विवाद के चलते आगरा से मथुरा आ रहे एक दवा कंपनी के एरिया मैनेजर (क्षेत्रीय प्रबंधक) पर प्राण घातक हमला कर दिया जिससे उसके सिर व कलाई पर गहरी चोटें आई हैं। जीआरपी ने यह जानकारी दी।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने मथुरा जंक्शन स्टेशन पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि घायल व्यक्ति को शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है।

मथुरा जंकशन राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के कोतवाली प्रभारी यादराम सिंह ने बताया कि वारदात उस समय हुई जब आगरा के मलपुरा थानाक्षेत्र के अभयपुरा गांव ते निवासी दवा कंपनी के एरिया मैनेजर प्रवीण सिंह (30) एक मीटिंग में भाग लेने आगरा से मथुरा जा रहे थे।

अधिकारी ने कहा कि तभी जनरल कोच में सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया, जिसमें चार सिख यात्रियों ने मैनेजर पर कटार से घातक हमला कर दिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने कहा कि यह हमला उस वक्त किया गया जब वह युवक मथुरा जंक्शन स्टेशन आने पर प्लेटफार्म पर उतरने का प्रयास कर रहा था।

उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म पर मौजूद पुलिस के जवानों ने तुरंत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच जारी है।

भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब