Permit me to organize Russian Girls' dance

‘रशियन लड़कियों का डांस करवाने की अनुमति दी जाए…उम्र 20 साल से अधिक होगी’ उम्मीदवार ने निर्वाचन आयोग से मांगी अनुमति

'रशियन लड़कियों का डांस करवाने की अनुमति दी जाए...उम्र 20 साल से अधिक होगी' उम्मीदवार ने निर्वाचन आयोग से मांगी अनुमति! Russian Girls' dance

Edited By :  
Modified Date: May 3, 2023 / 05:56 PM IST
,
Published Date: May 3, 2023 5:56 pm IST

लखनऊ: Russian Girls’ dance उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज शाम 6 बजे से प्रचार अभियान थम जाएगा। निकाय चुनाव दो चरणों में संपन्न कराया जाएगा। पहले चरण में 37 जिलों को रखा गया है, वहीं बाकी जिलों में चुनाव दूसरे जिले में संपन्न होगा। लेकिन इस बीच एक निर्दलीय उम्मीदवार ने निर्वाचन आयोग से ऐसी डिमांड कर दी है कि अधिकारियों के होश ही उड़ गए।

Read More: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 3 किलो का IED बरामद, मौके पर बम को किया डिफ्यूज 

Russian Girls’ dance दरसअल लखनऊ के वार्ड नं 3 अंबेडकर नगर काकदेव से निर्दलीय प्रत्याशी संजय दुबे ने निर्वाचन आयोग से डिमांड की है कि उन्हें मतदाताओं को लुभाने के लिए रशियन लड़कियों का डांस करवाने की अनुमति दी जाए। संजय दुबे ने अपने पत्र में निर्वाचन आयोग को बकायदा बताया है कि लड़कियों की उम्र 20 साल से अधिक होगी। इसके साथ ही संजय दुबे ने ये भी कहा है कि उन्हें शराब परोसने की अनुमति भी दी जाए।

Read More: पानी-पानी हुई मई, अभी तो और सताएगी बे-मौसम बारिश, जानें आने वाले दिनों का हाल 

बता दें कि पहले चरण को लेकर 4 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होना है। यूपी के 37 जिलों में पहले चरण को लेकर 4 मई को मतदान होना है। सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, सीतापुर, देवीपाटन, गोरखपुर, वाराणसी में 4 मई को वोटिंग होना है। वोटिंग वाले दिन इन जिलों में अवकाश घोषित किया गया है। पहले चरण में 2 दर्जन मंत्रियों की साख दांव पर लगी है. इसके अलावा सपा, बसपा, कांग्रेस, आप के कई उम्मीदवारों की साख दाव पर लगेगी।

 

Image

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers