People trapped in escalator of Agra railway station

Video : अचानक रेलवे स्टेशन के एस्केलेटर पर मची अफरातफरी! चिल्लाने लगे सभी लोग, सामने आया दिल दहलाने वाला वीडियो..

People trapped in escalator of Agra railway station: उत्तर प्रदेश के आगरा में कैंट रेलवे स्टेशन पर अचानक अफरा तफरी मच गई।

Edited By :   Modified Date:  November 2, 2023 / 07:18 AM IST, Published Date : November 2, 2023/6:55 am IST

People trapped in escalator of Agra railway station : आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में कैंट रेलवे स्टेशन पर अचानक अफरा तफरी मच गई। स्वचालित सीढ़ियों से ऊपर की ओर जा रहे यात्रियों के बैग एस्केलेटर में फंस गए। बैग फंस जाने के कारण कई यात्री सीढ़ियों पर गिर गए। स्वचालित सीढ़ी में बैग फंसने के बाद यात्रियों में अपरा तफरी मच गई। यात्री घबरा गए और सीढ़ी पर ऊपर की तरफ साथ ही साथ नीचे की तरफ उतरने लगे।

read more : Guruwar Rashifal : आज इन राशियों के लिए है सबसे अच्छा दिन, हर कार्य में मिलेगी सफलता, चारों ओर से होगी धन की प्राप्ति.. 

People trapped in escalator of Agra railway station : घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि यात्रियों का सामान सीढ़ियों में फंस गया है और आस पास मौजूद लोग उन्हें बैठ जाने की बोल रहे है। यात्रियों द्वारा लगातार बैग खींचने का प्रयास भी किया जा रहा है। करीब 31 सेकंड तक स्वचालित सीढ़ियों पर अफरा तफरी का माहौल बना रहता है। वीडियो आगरा केंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 का बताया जा रहा है।

हालांकि, अभी तक ये नहीं साफ नहीं हुआ है कि एस्केलेटर में दिक्कत की वजह से ये घटना हुई या फिर कोई और वजह थी। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, एस्केलेटर पर यात्रियों की भीड़ थी। अचानक से लोग चीखने लगे। क्या हुआ, कैसे हुआ कुछ नहीं पता। वहीं, नाम ना छापने की शर्त पर रेलवे के अधिकारी ने बताया कि एस्केलेटर में कोई खराबी नहीं थी। आज भी वह ठीक से काम कर रहा है। घटना के वक्त उसपर काफी यात्री सवार थे। शायद, भीड़ की वजह से अफरातफरी मच गई होगी।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp