Electricity rates will be expensive in UP

Electricity Rates will be Expensive : जनता को लगने वाला है तगड़ा झटका.. इस नियम के लागू होते ही महंगी हो जाएगी बिजली, तैयारी में जुटी सरकार

Electricity Rates will be Expensive : जनता को लगने वाला है तगड़ा झटका.. इस नियम के लागू होते ही महंगी हो जाएगी बिजली, तैयारी में जुटी सरकार |

Edited By :  
Modified Date: January 22, 2025 / 04:50 PM IST
,
Published Date: January 22, 2025 4:50 pm IST

लखनऊ। Electricity Rates will be Expensive : उत्तरप्रदेश की योगी सरकार अब जनता को एक बड़ा झटका दे सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि राज्य में अब बिजली महंगी हो सकती है। हालांकि किसानों के लिए ये बिजली की नई दरें मान्य नहीं होगी। साथ ही दिन और रात में अलग-अलग बिजली दरें भी निर्धारित होने का अनुमान है। जानकारी के मुताबिक यूपी के सभी जिलों में पीक आवर्स यानी शाम पांच बजे से देर रात तक बिजली की दरें दिन के मुकाबले 15 से 20% तक महंगी होंगी।

read more : Pritam Singh Lodhi Latest News : ‘हर विभाग में नियुक्त कर रहे प्रतिनिधि..’ प्रीतम सिंह लोधी का एक और बयान आया सामने, जीतू पटवारी ने बीजेपी पर बोला हमला 

जल्द हो सकता है प्रस्ताव पास

आज महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक हुई लेकिन बिजली संबंधित कोई फैसला नहीं लिया गया। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि मल्टी ईयर टैरिफ रेगुलेशन 2025 के मसौदे में इस व्यवस्था को लागू करने का प्रस्ताव है। हालांकि इस संबंध में अंतिम फैसला राज्य के नियामक आयोग द्वारा बिजली की दरें तय करने की सुनवाई के बाद होगा। फिलहाल इस प्रस्ताव को लागू करने की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। भारत सरकार की तरफ से 14 जून 2023 में जारी गजट में एक अप्रैल 2025 से बिजली (ग्राहकों के अधिकार) नियम, 2020 में आवश्यक संशोधन कर टाइम ऑफ डे (टीओडी) टैरिफ की व्यवस्था लागू करने की बात कही गई है। इस नियम में दिन और रात के वक्त बिजली के अलग अलग दाम रखने को लिखा है।

ऐसे में नियामक आयोग की ओर से जारी मल्टी ईयर टैरिफ रेगुलेशन 2025 के मसौदे में टीओडी टैरिफ लागू करने की बात कही गई है। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने इस मामले पर 56 पेज का ड्राफ्ट जारी किया। इस ड्राफ्ट के तहत नए रेगुलेशन पर 15 फरवरी तक आपत्ति और सुझाव मंगाए गए हैं, इसके बाद इस पर 19 फरवरी को सुनवाई होगी और फिर इन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

क्या उत्तर प्रदेश में बिजली महंगी हो सकती है?

हां, उत्तर प्रदेश में बिजली की दरें बढ़ सकती हैं। अनुमान है कि पीक आवर्स (शाम 5 बजे से देर रात तक) में बिजली की दरें 15-20% तक महंगी हो सकती हैं।

क्या किसान इस नई बिजली दरों से प्रभावित होंगे?

नहीं, किसानों के लिए इन नई बिजली दरों का कोई असर नहीं होगा। उन्हें विशेष दरें मिलती रहेंगी।

दिन और रात में बिजली की दरें अलग-अलग क्यों होंगी?

बिजली की मांग में अंतर को ध्यान में रखते हुए, दिन और रात के समय बिजली की अलग-अलग दरें निर्धारित करने की योजना बनाई गई है। दिन के समय की तुलना में पीक आवर्स में बिजली की खपत अधिक होती है, इसलिए उसकी दरें ज्यादा हो सकती हैं।

क्या यह प्रस्ताव जल्द पास हो सकता है?

इस संबंध में अंतिम फैसला उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा लिया जाएगा। मसौदे पर 15 फरवरी तक आपत्ति और सुझाव मंगाए गए हैं, और फिर 19 फरवरी को सुनवाई होगी, जिसके बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।

क्या इस बदलाव का प्रभाव आम जनता पर पड़ेगा?

हां, खासकर उन लोगों पर असर हो सकता है जो शाम के समय या रात में बिजली का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि उस समय की दरें अधिक होंगी।
 
Flowers