Zilla Panchayat Sadasya Girftar: जिला पंचायत सदस्य चढ़ा पुलिस के हत्थे, युवती को फंसाया प्रेम जाल में, फिर पत्नी के सा​थ मिलकर किया शर्मनाक काम | patti pratham zila panchayat Sadasya Zuber Ahmad Girftar

Zilla Panchayat Sadasya Girftar: जिला पंचायत सदस्य चढ़ा पुलिस के हत्थे, युवती को फंसाया प्रेम जाल में, फिर पत्नी के सा​थ मिलकर किया शर्मनाक काम

Zilla Panchayat Sadasya Girftar: जिला पंचायत सदस्य चढ़ा पुलिस के हत्थे, युवती को फंसाया प्रेम जाल में, फिर पत्नी के सा​थ मिलकर किया शर्मनाक काम

Edited By :  
Modified Date: February 3, 2024 / 10:27 AM IST
,
Published Date: February 3, 2024 10:27 am IST

ज्ञान, प्रतापगढ़: Zilla Panchayat Sadasya Girftar शादी का झांसा देकर युवती से रेप और गर्भपात करने के मामले में लंबे समय से फरार आरोपी जिला पंचायत सदस्य जुबेर अहमद को पुलिस ने धर दबोचा है। वहीं जुबेर की पत्नी की तलाश अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि जुबेर की पत्नी की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। फिलहाल आरोपी जुबैर से मामले में पूछताछ लगातार जारी है। बता दें कि जुबेर अहमद पट्टी प्रथम से जिला पंचायत सदस्य हैं।

Read More: शनि गोचर से इन राशि वालों के जेब में आएगी मनी, ढैय्या खत्म होते ही शुरू हो जाएगा गोल्डन पीरियड

Zilla Panchayat Sadasya Girftar मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों सोशल मीडिया पर सपा नेता जुबेर अहमद की एक युवती से दोस्ती हो गई। दोस्ती कब प्यार में बदल गया पता नहीं चला। जुबेर ने युवती से खुद को अविवाहित बताया था, जबकि उसकी पहले ही एक पत्नी है। दोस्ती जब प्यार में बदला तो दोनों की मुलाकातें होने लगी और कई बार संबंध भी बने। लेकिन इस बीच युवती गर्भवती हो गई, जिसके बाद वह शादी के लिए दबाव बनाने लगी।

Read More: CG News: पूर्व CM के ससुर का निधन, पिछले कई दिनों से अस्पताल में चल रहा था इलाज, पूरे परिवार में शोक की लहर

युवती जब शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो जुबेर कुछ दिन तक तो उसे टालता रहा, लेकिन जब वह शादी करने की जिद पर अड़ गई तो जुबेर ने अपनी पत्नी को मामले की जानकारी दी। हैरानी की बात तो ये है कि जुबेर की इस करतूत में पत्नी ने बखूबी साथ देते हुए गर्भपात कराने की सलाह दे डाली। फिर जुबेर ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर युवती का गर्भपात करा दिया।

Read More: Today News LIVE Update 03 February: आज ओडिशा को बड़ी सौगात देंगे पीएम मोदी, 68 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

पूरी घटना के बाद युवती ने खुद को ठगा सा महसूस किया और जुबेर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने का फैसला कर लिया। पीड़िता ने थाने पहुंचकर जुबेर के खिलाफ जैसे ही मामला दर्ज कराया वह अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया। हालांकि पुलिस जुबेर के कई ठिकानों पर दबिश देती रही, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। वहीं, कल आरोपी जुबेर को गिरफ्तार कर लिया गया।

Read More: Triple Murder: ट्रिपल मर्डर से दहला राजधानी, मां-बेटे और चाचा की हत्या, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers