उन्नाव (उप्र), 26 नवंबर (भाषा) पिछले चार वर्षों से बंद ब्रिटिश काल में बना और कानपुर—उन्नाव को जोड़ने वाला ऐतिहासिक गंगा पुल का एक हिस्सा मंगलवार तड़के अचानक गंगा नदी में गिर गया। हालांकि इससे कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने यह जानकारी दी।
वर्ष 2021 में पुल की स्थिति खराब होने के बाद इसको आवागमन के लिए बंद कर दिया गया था जिससे पुल के गिरने के दौरान किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई।
स्थानीय निवासी आशू अवस्थी ने बताया कि मंगलवार भोर में दो बजे के बाद पुल के दो खंभों के बीच का हिस्सा गंगा में गिर गया।
स्थानीय निवासियों का दावा है यह पुल 1874 में अवध एंड रूहेलखंड रेलवे लिमिटेड कंपनी द्वारा बनाया गया था।
स्थानीय निवासी पंडा राजू ने बताया कि पुल को 2021 में दरारें आने के बाद यातायात के लिए बंद कर दिया गया था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कानपुर की तरफ से 2, 10, 17 और 22 नंबर की कोठियों में गहरी दरारें पाई गई थीं जिसके चलते सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने पांच अप्रैल 2021 को इस पुल को पूरी तरह से बंद कर दिया था। पुल बंद करते समय पुल के दोनों ओर दीवारें बनाकर इसे सील किया गया था।
पुल का गिरा हुआ हिस्सा भोर पहर गंगा नदी में समा गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुल की स्थिति के वीडियो बनाए और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
गंगा किनारे रहने वाले कृष्ण कुमार ने बताया कि कुछ अधिकारी सुबह आए थे जिन्होंने टूटे हिस्से के पास जाकर कुछ देर रुक कर मुआयना किया और उसके बाद वापस चले गए।
इस मामले में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
भाषा सं आनन्द नरेश
नरेश