कश्मीर में मारे गए अग्निवीर के माता-पिता ने बेटे की मौत के मामले में जांच की अपील की |

कश्मीर में मारे गए अग्निवीर के माता-पिता ने बेटे की मौत के मामले में जांच की अपील की

कश्मीर में मारे गए अग्निवीर के माता-पिता ने बेटे की मौत के मामले में जांच की अपील की

:   Modified Date:  July 20, 2024 / 06:47 PM IST, Published Date : July 20, 2024/6:47 pm IST

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 20 जुलाई (भाषा) जम्मू कश्मीर में इस सप्ताह की शुरुआत में जान गंवाने वाले एक ‘अग्निवीर’ जवान के माता-पिता ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से अपने बेटे की मृत्यु के मामले में जांच कराने और न्याय दिलाने का अनुरोध किया है।

कश्मीर में अखनूर के टांडा क्षेत्र में तैनात निखिल धडवाल की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। वह अग्निवीरों के पहले बैच से थे और सेना में दो साल पूरे कर चुके थे।

धडवाल के पिता दलेर सिंह ने बताया कि उन्हें फोन पर बताया गया कि उनका बेटा घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शनिवार को मौत के कारणों की जांच कराए जाने का आग्रह किया।

अग्निवीर जवान की पार्थिव देह को शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश जिले के उनके पैतृक गांव लहलारी लाया गया था और पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

धडवाल के माता-पिता ने बताया कि पहले सेना ने परिवार को बताया था कि वह गंभीर रूप से घायल है, लेकिन बाद में बताया गया कि उसकी मौत हो गई।

पिता ने कहा कि न्याय मिलना चाहिए ताकि कोई भी अग्निवीर जैसी योजना में शामिल होने से डरे नहीं।

मारे गए जवान के भाई अखिल ने भी सरकार से उसकी मौत की जांच कराने और न्याय दिलाने की मांग की है।

अखिल ने ही शुक्रवार को सैकड़ों स्थानीय लोगों और अन्य की मौजूदगी में निखिल की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी।

परिवार को संदेह है कि उनके बेटे की मौत के पीछे कोई राज है जिस बारे में जांच होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने परिवार को भेजे एक संदेश में कहा कि अग्निवीर निखिल की असमय मौत की खबर बहुत दुखद है। उन्होंने शोक-संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।

उपायुक्त अमरजीत सिंह और पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ने भी निखिल के घर जाकर परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।

भाषा वैभव नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)