मेरठ (उप्र) 15 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के एक इलाक़े में पिछले तीन दिनों से कथित रूप से तेंदुए के दिखाई देने की सूचना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में जुट गयी है । फिलहाल पिंजरा लगा दिया गया है लेकिन अब तक तेंदुए के होने की पुष्टि नही हो सकी है।
प्रभागीय वन अधिकारी ( डीएफओ) राजेश कुमार ने रविवार को बताया कि रूड़़की रोड स्थित पीएसी की छठी बटालियन के पास तेंदुआ दिखाई देने की सूचना वन विभाग को मिली थी, इसके बाद तेंदुए की सूचना पीएसी कर्मियों द्वारा वन विभाग के साथ साझा की गई है।
कुमार ने बताया कि इस सूचना पर वन विभाग की टीम ने पूरे इलाके में छानबीन की लेकिन अभी तक कहीं तेंदुए की पुष्टि नहीं हो पायी है।
उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम ने तेंदुए की धरपकड़ के लिए पिंजरा लगा दिया है और कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है। उन्होंने अनुमान लगाया कि हो सकता है कि लोगों ने किसी और जानवर ( बिल्ली) को तेंदुआ समझ लिया हो।
भाषा सं आनन्द
रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अमेठी में रेल की पटरी के साथ छेड़छाड़ के आरोप…
2 hours ago