Panchkoshi Parikrama in Ayodhya: उत्तर प्रदेश। आज कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। जिसे देव प्रबोधिनी के नाम से भी जाना जाता है। देवउठथी एकादशी पर अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा बुधवार रात 9 बजकर 25 मिनट पर शुरू हो गई। इसमें 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओँ के शामिल होने का अनुमान है। 15 किलोमीटर लंबे परिक्रमा मार्ग को अधिकांश श्रद्धालु नंगे पांव कीर्तन करते हुए करते हैं।
बता दें कि आदिकाल से ही पंचकोसी परिक्रमा चली आ रही है जो निरंतर जारी है। इसके स्वरूप में धीरे-धीरे सुधार आता जा रहा है और श्रद्धालु जुड़तेे जा रहे हैं। यहां पर रंग-बिरंगे परिधान पहन कर भगवान के जयकारों के साथ पंचकोसी परिक्रमा लगाई।
अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा के लिए पहुंचे श्रद्धालु सरयू स्नान कर मंदिरों में दर्शन कर रहे हैं। बता दें कि अयोध्या में कड़ी सुरक्षा के बीच पंचकोसी परिक्रमा शुरू हुई है। पंचकोसी परिक्रमा और कार्तिक पूर्णिमा स्नान एटीएस की निगरानी में हो रही है। सुरक्षा के लिहाज से मेला क्षेत्र को जोन और सेक्टर में विभाजित किया गया है। यातायात प्लान पर भी पुलिस की नजर है। जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा, “पंचकोसी परिक्रमा शुरू हो चुकी है। इसके मद्देनजर पुलिस बल मौके पर तैनात है। हमने स्वास्थ्य कैंप भी लगाए हैं। शहर में सड़कों को ठीक किया गया है, लाइटिंग भी की गई है।”
#WATCH अयोध्या: जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा, “पंचकोसी परिक्रमा शुरू हो चुकी है…इसके मद्देनजर पुलिस बल मौके पर तैनात है…हमने स्वास्थ्य कैंप भी लगाए हैं…शहर में सड़कों को ठीक किया गया है, लाइटिंग भी की गई है…” (22.11) https://t.co/hpfwzd5lCO pic.twitter.com/Nv3oG4bpsZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2023
FIR Against BJP Leader : भाजपा नेता ने घर में…
9 hours ago