गोंडा में बस की चपेट में आने से पीएसी के कांस्टेबल की मौत |

गोंडा में बस की चपेट में आने से पीएसी के कांस्टेबल की मौत

गोंडा में बस की चपेट में आने से पीएसी के कांस्टेबल की मौत

:   Modified Date:  October 3, 2024 / 07:45 PM IST, Published Date : October 3, 2024/7:45 pm IST

गोंडा (उप्र), तीन अक्टूबर (भाषा) गोंडा जिले में बृहस्पतिवार सुबह एक तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आने से पीएसी के हेड कांस्टेबल की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान गोरखपुर जिले के निवासी गोरख प्रसाद (50) के रूप में हुई है, जो प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) की 30वीं बटालियन में हेड कांस्टेबल थे।

दुर्घटना गोंडा-लखनऊ मुख्य मार्ग पर पीएसी गेट के पास हुई।

प्रसाद मोटरसाइकिल से बाजार जा रहे थे, तभी एक बस ने उन्हें टक्कर मार दी।

अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया कि उन्हें गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

रावत ने बताया कि बस चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बस को जब्त कर लिया है।

रावत ने बताया कि घटना की आगे की जांच जारी है।

भाषा सं. जफर नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)