अपने वाहन पर हमले के मामले में गवाही देने हापुड़ पहुंचे ओवैसी |

अपने वाहन पर हमले के मामले में गवाही देने हापुड़ पहुंचे ओवैसी

अपने वाहन पर हमले के मामले में गवाही देने हापुड़ पहुंचे ओवैसी

Edited By :  
Modified Date: October 16, 2024 / 07:48 PM IST
,
Published Date: October 16, 2024 7:48 pm IST

हापुड़ (उप्र), 16 अक्टूबर (भाषा) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी दो साल पहले पिलखुवा टोल प्लाजा पर अपने वाहन पर हुए हमले के मामले में गवाही देने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार सुबह हापुड़ की अदालत पहुंचे।

पिलखुआ के थानाध्यक्ष मुनीश प्रताप ने पुष्टि की कि बुधवार को हैदराबाद से सांसद ओवैसी अपनी गवाही देने के लिए अपर जिला न्यायाधीश की अदालत में पेश हुए। वह बृहस्पतिवार को दोबारा आ सकते हैं, क्योंकि कार्यवाही अभी पूरी नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि तीन फरवरी 2022 को सचिन शर्मा और शुभम नामक व्यक्तियों ने दिल्ली जा रहे ओवैसी की कार पर गोलियां चलाईं। इस घटना में ओवैसी बाल-बाल बच गए थे। इस मामले में दोनों आरोपी जमानत पर हैं।‌

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)