फर्रुखाबाद (उप्र), 12 नवम्बर (भाषा) फर्रुखाबाद जिले की मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को एक लाख 40 हजार रुपये से अधिक मूल्य की भारतीय जाली मुद्रा बरामद करने के साथ ही एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर सर्वेश कुमार निवासी ग्राम बिलसड, जिला एटा व विपिन कुमार उर्फ जेपी यादव निवासी ग्राम टिकुरा नगला थाना मेरापुर को पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ के पश्चात दो अन्य लोगों यज्ञ मित्र सिंह व दीपक यादव निवासी नदौरा के यहां छापा मारा गया।
एएसपी ने बताया कि पुलिस ने मौके से कुल 1,40,900 रुपये मूल्य के जाली नोट जब्त करने के साथ इन्हें बनाने के उपकरण बरामद किये। बरामद किये गये जाली नोटों में 500 रुपये के 180 नोट, 100 रुपये के 503 नोट तथा 200 रुपये के तीन नोट थे।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि आरोपियों में दो लोग जाली नोट छापते थे तथा दो अन्य इन नोटों को बाजार में चलाते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।
भाषा सं आनन्द वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)