Akhilesh yadav latest tweet: लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि जातीय जनगणना होने के बाद ही सबका साथ, सबका विकास होगा, भाईचारा आएगा, भेदभाव खत्म होगा तथा लोकतंत्र मजबूत होगा। सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अकिलेश यादव ने ट्वीट कर ये बात कही।
Akhilesh yadav latest tweet: अखिलेश यादव ने शनिवार को ट्वीट किया, “रामराज्य की महान अवधारणा का मूल ही समाजवाद है। समाजवाद, बिना भेदभाव सबको बराबर मानने व प्रेम से गले लगाने, सबको बराबर मौके व सामाजिक सुरक्षा का अभयत्व देने जैसे सिद्धांतों को सही मायनों में ज़मीन पर उतारता है।” उन्होंने यह भी कहा, “रामराज्य, जातीय जनगणना से ही सभंव होगा, जो सच्चा सामाजिक न्याय करेगी।”
ये भी पढ़ें- ब्रिटिश सांसद ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री की सराहना की, आंबेडकर से जुड़ा है मामला
ये भी पढ़ें- धन-सफलता और नौकरी के बन रहे योग, इन चार राशियों के जातकों को होगा लाभ, बन रहा ये खास राजयोग
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें