बांदा में जीप पलटने से एक श्रद्धालु की मौत, 20 घायल |

बांदा में जीप पलटने से एक श्रद्धालु की मौत, 20 घायल

बांदा में जीप पलटने से एक श्रद्धालु की मौत, 20 घायल

:   Modified Date:  November 1, 2024 / 07:12 PM IST, Published Date : November 1, 2024/7:12 pm IST

बांदा (उप्र), एक नवंबर (भाषा) बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को एक जीप पलटने से एक श्रद्धालु की मौत हो गयी और 20 अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकुर अग्रवाल ने बांदा पुलिस के आधिकारिक अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि बिसंडा थाना क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को एक अनियंत्रित जीप पलट गई, जिसके नीचे दबने से पचनेही गांव के शिव शंकर (26) की मौत हो गयी और 20 अन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि पचनेही गांव के कई श्रद्धालु इस जीप से दीवारी नृत्य टीम के साथ चित्रकूट दर्शन करने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया और मृत युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर सड़क हादसे की जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)