उत्तर प्रदेश के अमेठी में पिकअप वाहन की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत, दो घायल |

उत्तर प्रदेश के अमेठी में पिकअप वाहन की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत, दो घायल

उत्तर प्रदेश के अमेठी में पिकअप वाहन की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत, दो घायल

Edited By :  
Modified Date: December 25, 2024 / 10:23 AM IST
,
Published Date: December 25, 2024 10:23 am IST

अमेठी (उप्र), 25 दिसंबर (भाषा) अमेठी जिले में पिकअप वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात मुंशीगंज मार्ग पर सराय खेमा गांव के पास हुई।

थाना मुंशीगंज के प्रभारी निरीक्षक शिवा कांत त्रिपाठी ने बताया कि मृतक की पहचान छोटे लाल (25) और घायलों की अरविंद और मनोज के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ये तीनों मोटरसाइकिल पर सवार थे।

थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों को रायबरेली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है।

त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधि कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं राजेंद्र वैभव खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers