लखनऊ: Old Pension Update News पुरानी पेंशन को लेकर आज भी देश के कई राज्यों में बवाल मचा हुआ है। तो वहीं दूसरी ओर कई जगहों पर पुरानी पेंशन को लागू करने के लिए लगातार विरोध हो रहे है। इसी बीच यूपी में कई सालों से पुरानी पेंशन को लेकर उठ रही शिक्षको की मांग को अब योगी सरकार ने पूरा कर दिया है। उत्तर प्रदेश के योगी सराकर ने 60 हजार शिक्षक- कर्मचारियों को पुरानीं पेंशन देने का ऐलान कर दिया है। साथ ही सरकार ने शिक्षकों को मौका भी दिया है कि वो नई और पुरानी पेंशसन के विकल्प में से किसी एक को चुन सकते हैं। इसके बाद वह कोई बदलाव नहीं कर सकेंगे।
Old Pension Update News दरअसल, 25 जून को योगी कैबिनेट की बैठक हुई थी। जिसमें कई प्रस्तावों पर मुहर लगाई कई थी। वहीं शिक्षकों की मांग को देखते हुए सरकार ने पुरानी पेंशन को लेकर बड़ा फैसला लिया। सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश को स्वीकार करते हुए कहा गया है कि एक तय तारीख तक जिन भर्तियों का विज्ञापन जारी किया गया है, उन्हें पुरानी पेंशन का विकल्प दिया जाएगा।
शिक्षकों का तर्क था कि चूंकि उनकी नियुक्ति का विज्ञापन अधिसूचना के पहले का है, इसलिए वह पुरानी पेंशन के हकदार हैं। इसको लेकर सड़क से लेकर कोर्ट तक लड़ाई चली थी। केंद्र सरकार ने ऐसे मामलों में पिछले साल ही पुरानी पेंशन देने का आदेश जारी कर दिया था। यूपी में योगी सरकार ने 25 जून को हुई कैबिनेट की बैठक में अधिसूचना के पहले के विज्ञापन से नियुक्ति शिक्षकों-कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने की इजाजत दे दी। 28 जून को इसका शासनादेश भी जारी दिया गया। इसके बाद से गुरुवार को वित्त विभाग ने इसका आदेश जारी कर शिक्षकों को विकल्प भरने के लिए कह दिया है। विकल्प के आधार पर उनको पुरानी पेंशन के सभी लाभ दिए जाएंगे।
New Year 2025 In Ayodhya: नए साल के पहले दिन…
12 hours agoसीतापुर में तालाब में दो बच्चे डूबे
14 hours agoएक ही घर की पांच महिलाओं की हत्या मामले में…
15 hours ago