'एक जिला, एक उत्पाद' जैसी योजनाओं में ओबीसी केंद्रीय भूमिका में: आदित्यनाथ |

‘एक जिला, एक उत्पाद’ जैसी योजनाओं में ओबीसी केंद्रीय भूमिका में: आदित्यनाथ

'एक जिला, एक उत्पाद' जैसी योजनाओं में ओबीसी केंद्रीय भूमिका में: आदित्यनाथ

:   Modified Date:  September 25, 2024 / 12:49 AM IST, Published Date : September 25, 2024/12:49 am IST

लखनऊ, 24 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि ओबीसी समुदाय ‘एक जिला, एक उत्पाद’ और विश्वकर्मा श्रम सम्मान जैसी योजनाओं के केंद्र में है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे सरकार की लाभार्थीपरक योजनाएं हों या आरक्षण जैसे संवैधानिक अधिकार, वर्तमान सरकार के तहत ओबीसी समुदाय को इसका पूरा लाभ मिल रहा है।

राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के साथ मंगलवार को एक विशेष बैठक में आदित्यनाथ ने इस बात पर प्रकाश डाला कि पिछले साढ़े सात वर्षों में सरकार के प्रयासों से ओबीसी समुदाय को मुख्यधारा में लाने में सफलता मिली है।

आदित्यनाथ ने इस बात पर जोर दिया कि आयोग के अधिकारियों को अपने जिला दौरों में ओबीसी समुदाय के लोगों से संपर्क कर सरकार के प्रयासों और कार्यक्रमों के बारे में बताना चाहिए।

भाषा जफर शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)