Nursing home operator found dead body

नर्सिंग होम में इस हालत में मिली संचालिका, देखकर पुलिस भी रह गई दंग

नर्सिंग होम में इस हालत में मिली संचालिका, देखकर पुलिस भी रह गई दंग! Nursing home operator found dead body

Edited By :  
Modified Date: May 18, 2023 / 02:01 PM IST
,
Published Date: May 18, 2023 1:32 pm IST

शाहजहांपुर: Nursing home operator found dead body उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक नर्सिंग होम संचालिका का शव बृहस्पतिवार को रहस्यमय परिस्थितियों में अस्पताल में लटका पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मृतका के पति मुलायम ने अस्पताल के सहमालिक सोनू पर, अपनी पत्नी की हत्या करके शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। गाजियाबाद में रहने वाले मुलायम का आरोप है कि अस्पताल को हड़पने के लिए सोनू ने रुचि की हत्या की।

Read More: IPL 2023 : ये 4 टीमें जाएंगी प्लेऑफ में! इन 6 टीमों का कट जाएगा पत्ता

Nursing home operator found dead body पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अमित चौरसिया ने बृहस्पतिवार को बताया कि थाना कांट के अंतर्गत एक नर्सिंग होम चलाने वाली रुचि सक्सेना (25) का शव आज उनके नर्सिंग होम में उन्हीं के कार्यालय की छत के कुंडे से लटका हुआ मिला।

Read More: सरकार बनी तो करेंगे 100 यूनिट बिजली होगी माफ़, पूर्व सीएम ने बड़ी घोषणा

उन्होंने बताया कि नर्सिंग होम संचलिका रुचि प्रबंधन का काम देखती थी। उन्होंने बताया कि मुलायम की तहरीर पर सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। रुचि के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers