Nupur Sharma controversy : लखनऊ। पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश में पैगंबर मुहम्मद पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक कुल 13 FIR दर्ज की गई है और 357 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।>>IBC24 News के Whatsapp Group से जुड़नेयहां Click करें<<
राज्य के नौ जिलों में बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद शर्मा की कथित टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन किये गये थे। इस मामले में अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बुधवार की शाम यहां जारी एक बयान में बताया, ‘राज्य के नौ जिलों से 357 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कुल 13 FIR दर्ज की गई है।’’
जिलेवार ब्यौरा देते हुए कुमार ने बताया, ‘प्रयागराज में 97, सहारनपुर में 85, हाथरस में 55, आंबेडकर नगर में 41, मुरादाबाद में 40, फिरोजाबाद में 20, अलीगढ़ में छह, जालौन में पांच और लखीमपुर खीरी में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।’ इसके साथ ही कुमार ने बताया कि प्रयागराज और सहारनपुर में तीन-तीन प्राथमिकी तथा फिरोजाबाद, अलीगढ़, हाथरस, मुरादाबाद, आंबेडकरनगर, खीरी और जालौन में एक-एक FIR दर्ज की गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर जिले में तीन जून को हुई हिंसा और इसके बाद विभिन्न जिलों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा की घटनाओं का संज्ञान लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये थे कि उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी जाए। प्रयागराज और सहारनपुर समेत राज्य के कई जिलों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद लोगों ने नारेबाजी की थी और पथराव किया था।
Read More : यहां 15 रुपए प्रति लीटर बिक रहा पेट्रोल, पंपों पर उमड़ी लोगों की भीड़
Read more: लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भाजपा के दलित नेता ने अपनी ही पार्टी के विधायक…
7 hours agoबरेली में पति की हत्या की दोषी पत्नी को आजीवन…
7 hours ago