अयोध्या : Mobile Ban In Ram Mandir : रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। इस खबर को जानने के बाद लोगों को झटका भी लग सकता है। दरअसल, रामलला के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालु अब राम मंदिर में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। राम मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन ने मोबाइल फ़ोन लेकर जाने पर बैन लगा दिया है। पहले आम जनता को मोबाइल लेकर जाने पर पाबंदी थी , अब वीआईपी और वीवीआईपी भी मोबाइल फ़ोन नहीं ले जा पाएंगे।
Mobile Ban In Ram Mandir : बता दें कि, रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओ का सबसे बड़ा आकर्षण था मोबाइल फ़ोन से रामलला और मंदिर की फोटो खींचना, लेकिन अब वे फ़ोटो भी नही खींच पाएंगे। राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी के साथ अयोध्या जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक जरूरी बैठक की, जिसमें सर्व सम्मति से ये फैसला लिया गया कि अब से राम मंदिर परिसर में मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंदी होगी।
मंदिर के ट्रस्टी अनिल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की प्रशासन के साथ ट्रस्ट की बैठक हुई थी। सुरक्षा ,यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन के सुझाव पर ट्रस्ट ने मिलकर यह निर्णय लिया है। मिश्रा ने सभी भक्तों से इस निर्णय के पालन करने की अपील की है।
गीजर से गैस रिसाव के कारण नहाते समय छात्रा की…
5 hours ago