Yogi Cabinet Meeting in Maha Kumbh

Yogi Cabinet Meeting in Maha Kumbh : अब महाकुंभ में होगी योगी कैबिनेट की आगामी बैठक..! कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर, कल प्रयागराज जाएंगे सीएम

Yogi Cabinet Meeting in Maha Kumbh : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में 22 जनवरी को मंत्रिमंडल की बैठक हो सकती है।

Edited By :  
Modified Date: January 18, 2025 / 08:21 PM IST
,
Published Date: January 18, 2025 8:21 pm IST

लखनऊ। Yogi Cabinet Meeting in Maha Kumbh : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में 22 जनवरी को मंत्रिमंडल की बैठक हो सकती है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सभी मंत्री बैठक में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास से जुड़े अहम मामलों पर फैसला हो सकता है।

read more : Umang Singhar on CM Mohan Yadav : आजतक पूरा नहीं हुआ वादा.. सीएम की गाड़ी के आगे लेट का किसान परिवार, उमंग सिंघार ने वीडियो शेयर साधा निशाना 

बता दें कि ऐसा भी माना जा रहा है कि बैठक से पहले मुख्यमंत्री और मंत्री संगम में स्नान भी कर सकते हैं। इससे पहले वर्ष 2019 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली पहली सरकार में 29 जनवरी को कुम्भ के दौरान प्रयागराज में मंत्रिमंडल की पहली बैठक हुई थी।

कल प्रयागराज का दौरा करेंगे योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल प्रयागराज का दौरा करेंगे। उनका मुख्य उद्देश्य मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम क्षेत्र में की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करना है। मुख्यमंत्री संगम तट पर साधु-संतों से मुलाकात कर उनकी आवश्यकताओं और सुझावों को सुनेंगे। इस मौके पर प्रशासन ने पहले ही तैयारियों की समीक्षा कर ली है ताकि करोड़ों श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सुरक्षा, सफाई और यातायात प्रबंधन के विशेष इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री का यह दौरा कुंभ आयोजन को सफल और व्यवस्थित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मंत्रिमंडल की बैठक कब होगी?

22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुम्भ के दौरान मंत्रिमंडल की बैठक होगी।

मंत्रिमंडल की बैठक में कौन भाग लेगा?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सभी मंत्री इस बैठक में भाग लेंगे।

महाकुम्भ के दौरान मुख्यमंत्री का क्या उद्देश्य है?

मुख्यमंत्री का उद्देश्य संगम क्षेत्र में मौनी अमावस्या के अवसर पर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करना और श्रद्धालुओं से मिलकर उनकी आवश्यकताओं और सुझावों को सुनना है।

क्या मुख्यमंत्री और मंत्री महाकुम्भ में स्नान करेंगे?

हाँ, ऐसा माना जा रहा है कि बैठक से पहले मुख्यमंत्री और मंत्री संगम में स्नान करेंगे।

महाकुम्भ में सुरक्षा और व्यवस्थाओं के लिए क्या इंतजाम किए गए हैं?

महाकुम्भ के आयोजन को लेकर सुरक्षा, सफाई और यातायात प्रबंधन के विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।
 
Flowers