four people died in Noida Lift Collapse

Noida Lift Collapse: निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत की लिफ्ट गिरी, चार लोगों की हुई मौत, 5 की हालत गंभीर

Noida Lift Collapse: एक निर्माणाधीन भवन की लिफ्ट गिर गई है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। खबर के मुताबिक ये बिल्डिंग गौर सिटी

Edited By :   Modified Date:  September 15, 2023 / 11:58 AM IST, Published Date : September 15, 2023/11:56 am IST

नई दिल्ली : Noida Lift Collapse: यूपी के नोएडा से बड़ी खबर आ रही है, जहां पर एक निर्माणाधीन भवन की लिफ्ट गिर गई है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। खबर के मुताबिक ये बिल्डिंग गौर सिटी एक मूर्ति चौक के पास बन रही थी, जहां ये बड़ा हादसा हो गया है।

यह भी पढ़ें : Indore News : सीताराम बाथम ने केंद्रीय मंत्री के सामने किया हंगामा, अधिकारीयों को जमकर लगाई लताड़ 

Noida Lift Collapse:  इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पिछले कई दिनों में नोएडा में मल्टीस्टोरेज बिल्डिंग में लिफ्ट को लेकर कई तरह की शिकायतें भी आ रही है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। इस इलाके में ज्यादातर बहुमंजिला इमारतें ही हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही नोएडा के सीईओ एनजी रवि और जिलाधिकारी मनीष कुमार वार्मा कामगारों को परिजनों से मिलने जिला अस्पताल पहुंच गए हैं। साथ ही अधिकारी परिजनों का ढांढ़स भी बंधा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Kota Coaching Classes: कोटा में मोहब्बत की कोचिंग, रेलवे स्टेशन 16 साल के लड़के के साथ मिली 14 साल की लड़की

बताया जा रहा है कि बिल्डर इस परियोजना में 26 मंजिला इमारत का निर्माण करा रहा था। हादसे के बाद मौके लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति के देखते हुए भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।

ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली बिल्डर्स की निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट गिरने पर डीएम मनीष वर्मा ने कहा, निर्माणाधीन साइट पर हादसा हो गया था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है…पांच लोगों की हालत गंभीर है। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। हमारी टीम जिला हॉस्पिटल में मौजूद है…हमारे अधिकारी भी साइट पर मौजूद हैं। कोई भी वहां (निर्माणाधीन साइट) पर नहीं फंसा है… सभी घायलों को उचित इलाज दिया जा रहा है…जांच चल रही है…।’

 

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें