उत्तर प्रदेश में बारिश जनित घटनाओं में 24 घंटे में नौ लोगों की मौत |

उत्तर प्रदेश में बारिश जनित घटनाओं में 24 घंटे में नौ लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में बारिश जनित घटनाओं में 24 घंटे में नौ लोगों की मौत

Edited By :  
Modified Date: August 6, 2024 / 06:26 AM IST
,
Published Date: August 6, 2024 12:15 am IST

लखनऊ, पांच अगस्त (भाषा) उत्‍तर प्रदेश में 24 घंटे के अंदर बारिश जनित अलग-अलग घटनाओं में कुल नौ लोगों की मौत हो गयी। राहत आयुक्‍त कार्यालय से सोमवार शाम जारी एक बयान में यह जानकारी दी गयी।

बयान में कहा गया कि राज्य के सात जिलों में डूबने और सांप के काटने से कुल नौ लोगों की मौत रविवार शाम छह बजे से सोमवार शाम छह बजे के बीच हुई है।

राहत आयुक्त जी एस नवीन कुमार ने बताया कि सोमवार शाम छह बजे तक पिछले 24 घंटों में राज्य में 3.7 मिमी बारिश हुई।

बयान के अनुसार, एक जून से अब तक राज्य में औसतन 344.7 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य बारिश 394.1 मिमी का 87.5 प्रतिशत है।

भाषा आनन्द रंजन

रंजन

 
Flowers