New update in Jhansi Medical College fire incident, 12 children reported missing

Jhansi Hospital Fire Incident: झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में नया अपडेट, 12 बच्चों के लापता होने की खबर, परिजनों ने किया हंगामा

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में नया अपडेट, 12 बच्चों के लापता होने की खबर, New update in Jhansi Medical College fire incident, 12 children reported missing

Edited By :  
Modified Date: November 16, 2024 / 01:21 PM IST
,
Published Date: November 16, 2024 11:56 am IST

झांसीः Jhansi Hospital Fire Incident उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आगजनी के मामले को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। हादसे में 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई। वहीं 10 से 12 बच्चों के लापता होने की खबर है। अपने बच्चे की कोई जानकारी नहीं मिलने पर परिजन लगातार हंगामा कर रहे हैं। हालांकि प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। इससे सबंधित सवालों का संतोषजनक जवाब प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन नहीं दे पा रहा है।

बता दें कि झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड (एसएनसीयू) में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। जिसमें झुलसकर 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई। चाइल्ड वार्ड की खिड़की तोड़कर शवों को निकाला गया। देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने एक घटना प दुख जताया है। इधर सीएम योगी ने मृतकों के परिजन को 5-5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। घायलों के परिजन को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

Read More : Jhansi Medical Hospital Fire News: इस वजह से शिशु वार्ड में भभकी आग, झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड मामले में सामने आई बड़ी लापरवाही

राष्ट्रपति और पीएम ने जताया दुख

Jhansi Hospital Fire Incident राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने एक्स पोस्ट पर कहा कि उत्तर प्रदेश में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झांसी में हुई दुर्घटना में कई नवजात शिशुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। ईश्वर, शोक संतप्त माता-पिता और परिवारजनों को, यह क्रूर आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायल हुए शिशुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं। वहीं पीएम मोदी ने घटना के संदर्भ ने एक्स पर पोस्ट किया है कि हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।

Read More : Coldplay Ahmedabad Concert Tickets 2025: Book My Show पर ऐसे बुक करें अहमदाबाद में होने वाले कॉन्सर्ट की टिकट, कुछ ही देर में शुरू होगी बिक्री

एनआईसीयू में शार्ट सर्किट से लगी आग!

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शुक्रवार रात महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्‍चों की मौत हो गई। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के निर्देश पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक वरिष्ठ अधिकारियों के एक दल के साथ झांसी पहुंचे। उन्होंने अग्निकांड की जांच के आदेश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात साढ़े दस से 10 बजकर 45 मिनट के बीच नवजात शिशु देखभाल इकाई (एनआईसीयू) में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इसके बाद वार्ड में अफरा तफरी मच गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता, आग ने पूरे वार्ड को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि वार्ड में 47 बच्चे एडमिट थे। इनमें से 10 की मौत हो गई। जबकि 37 को रेस्क्यू कर लिया गया। रेस्क्यू किए गए बच्चों को अलग अलग अस्पतालों में एडमिट कराया गया है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मृतक बच्चों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद का वादा किया है। जबकि घायल बच्चों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी। यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने ‘एक्‍स’ पर पोस्ट में कहा, झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में घटित दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers