नेपाली तस्कर गिरफ्तार : डेढ़ करोड़ की चरस बरामद |

नेपाली तस्कर गिरफ्तार : डेढ़ करोड़ की चरस बरामद

नेपाली तस्कर गिरफ्तार : डेढ़ करोड़ की चरस बरामद

Edited By :  
Modified Date: December 30, 2024 / 12:27 PM IST
,
Published Date: December 30, 2024 12:27 pm IST

बहराइच (उप्र), 30 दिसम्बर (भाषा) बहराइच जिले में नेपाल के सीमावर्ती रूपईडीहा क्षेत्र में पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम ने रविवार शाम एक नेपाली युवक के कब्जे से डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य की चरस बरामद करके उसे गिरफ्तार कर लिया।

एसएसबी की 42वीं बटालियन के कार्यवाहक सेनानायक राज रंजन ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि एसएसबी और पुलिस के एक संयुक्त दल ने खुफिया सूचना पर रविवार दोपहर बाद रुपईडीहा सीमा पर संयुक्त गश्त की।

उन्होंने बताया कि इस दौरान सीमा स्तंभ संख्या 651/05 के पास नेपाल से भारत की ओर मोटरसाइकिल से आ रहे एक नेपाली युवक को रोककर उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से लगभग छह किलोग्राम चरस बरामद हुई।

रंजन के अनुसार बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बतायी जाती है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्कर की पहचान नेपाल निवासी 26 वर्षीय ज्ञान मान हरिजन के रूप में की गयी है। शुरुआती पूछताछ में उसने बताया कि उसने चरस की यह खेप नेपालगंज के जानकी गांव में लंगड़ा और महेश से प्राप्त की थी। उसे यह चरस बहराइच के रूपईडीहा स्थित बाबागंज कस्बे में एक किराना दुकानदार विष्णु शाह को देनी थी।

रंजन के अनुसार पकड़े गये तस्कर व उससे बरामद मादक पदार्थ को सील करके रूपईडीहा पुलिस के सुपुर्द किया गया है।

उप सेनानायक दिलीप कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नेपाली युवक के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत रविवार को रुपईडीहा थाने में मामला दर्ज किया गया। सोमवार को उसे पुलिस द्वारा अदालत में पेश किया जाएगा।

बहराइच पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि पकड़े गए तस्कर से मिली सूचनाओं के आधार पर अवैध मादक पदार्थ कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पड़ताल की जा रही है।

भाषा सं. सलीम नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers