कर्ज चुकाने के लिये पड़ोस के बच्चे का किया अपहरण, फिरौती न मिलने पर की हत्या |

कर्ज चुकाने के लिये पड़ोस के बच्चे का किया अपहरण, फिरौती न मिलने पर की हत्या

कर्ज चुकाने के लिये पड़ोस के बच्चे का किया अपहरण, फिरौती न मिलने पर की हत्या

Edited By :  
Modified Date: November 27, 2024 / 04:48 PM IST
,
Published Date: November 27, 2024 4:48 pm IST

सुलतानपुर, 27 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में फिरौती के लिये पड़ोसी द्वारा 11 साल के एक लड़के की कथित तौर पर अपहरण कर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है।

पुलिस का कहना है कि पड़ोसी ने अपना कर्ज चुकाने के लिये लड़के का अपहरण कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी थी और राशि नहीं मिलने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

शहर कोतवाल नारदमुनि सिंह ने बुधवार को बताया कि यह घटना गांधी नगर इलाके में हुई।

उन्होंने बताया कि मोहम्मद शकील नामक व्यक्ति ने शिकायत की कि उसका 11 वर्षीय बेटा ओसामा सोमवार की रात एक शादी समारोह में शामिल होने के लिये गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। बाद में किसी ने फोन कर उसे छोड़ने के एवज में पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।

सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता के मुताबिक सुबह ओसामा का शव उसके घर के सामने रहने वाले आसिफ के घर में मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

सिंह ने बताया कि आसिफ पर पांच लाख रुपये का कर्ज था जिसे चुकाने के लिये उसने ओसामा का अपहरण कर फिरौती मांगी थी और राशि नहीं मिलने पर उसने बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं. सलीम धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers