Neha Rathore' s husband lost his job

लोकगायिका नेहा राठौर के पति को नौकरी से निकाला गया, ‘यूपी में का बा’ गाकर योगी सरकार को दी थी चुनौती

Edited By :  
Modified Date: February 24, 2023 / 07:11 PM IST
,
Published Date: February 24, 2023 7:11 pm IST

Neha Rathore’s husband lost his job:‘ यूपी में का बा’ जैसे लोकगीत गाकर मशहूर हुई लोकगायिका नेहा राठौर खुद तो पुलिस एक पचड़े में फंस चुकी हैं वही अब उसके पति को भी नौकरी से निकाल दिया गया हैं। जानकारी के मुताबिक़ नेहा राठौर के पति हिमांशु एक कोचिंग संसथान में बतौर राइटर सेवारत थे, लेकिन अब उनसे कंपनी ने इस्तीफा ले लिया गया हैं। इसका खुलासा खुद हिमांशु ने किया है।

512 किलो प्याज बेचने पर किसान को मिला महज 2 रुपये का चेक, ऐसे में कही बर्बाद न हो जाएँ किसान?

Neha Rathore’ s husband lost his job: एक न्यूज संस्थान से हुई बातचीत में नेहा सिंह राठौर के पति हिमांशु ने कहा कि “कुछ निजी कारण था। मैं थोड़ा अनियमित भी था वहाँ पर। पर जैसे ही नोटिस मुझे यहाँ पर जारी हुआ, वहाँ से मुझे बुलाकर रिजाइन मांगा गया।”

यहां जैसी ही बेटी होती हैं जवान, पिता कर लेता हैं उससे शादी, इसके पीछे का तर्क सुनकर ठनक जाएगा माथा

जब उनसे पूछा गया कि संस्थान द्वारा इस्तीफा मांगने के पीछे क्या वजह बताई गई है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “अनियमित रहते हो, अच्छा काम नहीं कर रहे हो टाइप। अपनी जिम्मेदारी नहीं पूरी नहीं कर रहे हो। वही जो सब होता है।” हिमांशु ने बताया कि उन्होंने गुरुवार शाम को अपना इस्तीफा दे दिया था।

लोकगायिका नेहा राठौर ने दी UP सरकार को सीधी चुनौती, कहा “उकसा रही हूँ युवाओं को, भेज दे मुझे नोटिस”

Neha Rathore’ s husband lost his job: वहीं नेहा सिंह राठौर को मिली नोटिस के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि “नोटिस पर आज जवाब देना है। आज तीसरा दिन है। मैं लखनऊ हाई कोर्ट आया हुआ हूँ। आज हम जवाब दे देंगे।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers