राष्ट्रीय पक्षी मोर को लाठी से पीट-पीटकर डाला, मुकदमा दर्ज |

राष्ट्रीय पक्षी मोर को लाठी से पीट-पीटकर डाला, मुकदमा दर्ज

राष्ट्रीय पक्षी मोर को लाठी से पीट-पीटकर डाला, मुकदमा दर्ज

Edited By :  
Modified Date: February 1, 2025 / 09:07 AM IST
,
Published Date: February 1, 2025 9:07 am IST

भदोही (उप्र), एक फरवरी (भाषा) भदोही में एक व्यक्ति ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह घटना जिले के सुरयावा थाना क्षेत्र के पूरे मनोहर गांव में शुक्रवार की शाम गब्बर वनवासी नाम के शख्स ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला।

उसने बताया कि जब वहां मौजूद अन्य लोगों ने शोर मचाया तो वह मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि वन विभाग ने मृत मोर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

भाषा सं सलीम शोभना खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers