Nation will be empowered by children being well nourished.. CM said these

‘बच्चों के सुपोषित होने से सशक्त बनेगा राष्ट्र..’ सीएम ने कुपोषण दूर करने के लिए कही ये बातें

UP Adityanath Nutrition: बच्चों के सुपोषित होने से सशक्त बनेगा राष्ट्र.. CM said these things to remove malnutrition

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : September 17, 2022/1:18 am IST

लखनऊ। UP Adityanath Nutrition: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि किशोरी, कन्या या बालक कुपोषण से मुक्त होकर सुपोषित होंगे तो हमारा बचपन स्वस्थ होने के साथ ही समाज व राष्ट्र भी स्वस्थ एवं सशक्त बनने की ओर अग्रसर होगा। शुक्रवार को लोक भवन में राष्ट्रीय पोषण माह-2022 कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा व मार्गदर्शन में देश में राष्ट्रीय पोषण माह मजबूती के साथ आगे बढ़ा है और उत्तर प्रदेश ने इसमें बड़ी सफलता प्राप्त की है।

PM Modi Birthday: आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिल रहे 72वें जन्मदिन पर अनोखे उपहार, कलाकारों ने दिखाई ऐसी अद्भुत कलाकृति 

UP Adityanath Nutrition: योगी ने कहा कि अगर मां स्वस्थ होगी तो स्वाभाविक रूप से हमारा वर्तमान स्वस्थ होगा। किशोरी, कन्या या बालक कुपोषण से मुक्त होकर सुपोषित होगा तो हमारा बचपन स्वस्थ होने के साथ ही समाज व राष्ट्र भी स्वस्थ एवं सशक्त बनने के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अग्रसर होगा। शुक्रवार को जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, इस मौके पर मुख्‍यमंत्री ने 501 आंगनवाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण तथा 199 आंगनवाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास किया। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के क्षमतावर्द्धन तथा गृह भ्रमण में परामर्श की गुणवत्ता हेतु ‘सक्षम’ का तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा विगत पांच वर्षों की उपलब्धियों विषयक पुस्तिका ‘सशक्त आंगनवाड़ी’ का विमोचन किया।

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को दी श्रद्धांजलि, कहा – आपके जैसा कोई नहीं… 

UP Adityanath Nutrition: उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्रों के सहयोगात्मक पर्यवेक्षण हेतु ‘सहयोग’ मोबाइल ऐप तथा तीन से छह वर्ष के बच्चों हेतु ई.सी.सी.ई. आधारित ‘बाल पिटारा’ मोबाइल ऐप को लॉन्च किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में दो बच्चों का अन्नप्राशन तथा तीन गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में एक करोड़ 70 लाख बच्चे आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से अपनी नींव मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के आंगनवाड़ी केंद्रों में जितने बच्चे हैं, उतना दुनिया के कई देशों व भारत के कई राज्यों की आबादी नहीं है।

IBC24 mahakhabar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 72वें जन्मदिन पर चार कार्यक्रमों को करेंगे संबोधित 

UP Adityanath Nutrition: इन बच्चों को पोषण देने, देश का भविष्य बनाने, सक्षम बचपन से सक्षम युवक बनाने तथा ये प्रतिभावान नौजवान हों, इसके लिए इन बच्चों की नींव को मजबूत करने की जिम्मेदारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की है। इस नींव को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इस अवसर पर महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री की परिकल्पना व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश को सुपोषित बनाने के लिए राज्य सरकार सतत प्रयासरत है।

और भी है बड़ी खबरें…