बरेली (उप्र), नौ अक्टूबर (भाषा) बरेली शहर के ईंट पजाया चौराहे पर विवादास्पद स्वामी यति नरसिंहानंद का पुतला जलाने और सड़क जाम करने के आरोप में 42 लोगों के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि वह अज्ञात आरोपियों की पहचान करने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर रही है और विरोध प्रदर्शन में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारीक ने बताया, ‘घटना को लेकर समीर, फिरदौस और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।’
उन्होंने कहा, ‘दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’
घटना सोमवार देर रात हुई, जब स्थानीय लोगों का एक समूह ईंट पजाया चौराहे पर इकट्ठा हुआ और पुतला फूंक दिया।
पारीक ने कहा कि पुलिस को घटना की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंची, लेकिन भीड़ ने उनसे बदसलूकी की।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और दो युवकों को हिरासत में लेकर बारादरी थाने ले गई। बाद में, हिरासत में लिए गए लोगों को छोड़ने की मांग को लेकर भीड़ थाने के बाहर जमा हो गई।
उन्होंने कहा कि एएसपी देवेंद्र कुमार और निरीक्षक अमित पांडे अतिरिक्त पुलिस बल के साथ थाने पहुंचे और भीड़ से शांतिपूर्वक तितर-बितर होने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा, ‘जब समूह ने सहयोग करने से इनकार कर दिया और बदसलूकी करने लगा, तो पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की और भीड़ को तितर-बितर कर दिया।’ भाषा सं जफर जोहेब
जोहेब
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)