पौराणिक कथाओं से राष्ट्रीय एकता व राष्ट्र धर्म को मजबूती मिलती : योगी आदित्यनाथ |

पौराणिक कथाओं से राष्ट्रीय एकता व राष्ट्र धर्म को मजबूती मिलती : योगी आदित्यनाथ

पौराणिक कथाओं से राष्ट्रीय एकता व राष्ट्र धर्म को मजबूती मिलती : योगी आदित्यनाथ

Edited By :  
Modified Date: November 25, 2024 / 11:40 PM IST
,
Published Date: November 25, 2024 11:40 pm IST

वाराणसी, (उप्र) 25 नवंबर (भाषा) उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठ के महंत योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि पौराणिक कथाओं से राष्ट्रीय एकता व राष्ट्र धर्म को मजबूती मिलती है।

मुख्यमंत्री वाराणसी के सतुआ बाबा गौशाला डोमरी में चल रहे श्री शिव महापुराण कथा में सोमवार को शामिल हुए।

इस मौके पर अपने संबोधन में आदित्यनाथ ने कहा, ”पावन कथाओं ने साबित किया है कि देश धर्म की बात को सुन रहा है और भगवान वेदव्यास का सम्मान कर रहा है।”

उन्होंने कहा, ” इन पावन कथाओं के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को संबल व राष्ट्र धर्म को मजबूती मिलती है। हमारा ध्येय अपने इष्ट, देवी-देवताओं, समाज के प्रति होना ही चाहिए, लेकिन हम सबका लक्ष्य होना चाहिए कि राष्ट्र की एकता व अखंडता को कोई चुनौती न देने पाए, क्योंकि उसी में देश, धर्म, समाज, कथाओं की पावन परंपरा बची हुई है।”

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, गोरक्षपीठाधीश्वर आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज की पावन धरती पर 13 जनवरी से 26 फरवरी (पौष पूर्णिमा से महाशिवरात्रि) तक दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक व सामाजिक समागम ‘महाकुंभ-2025’ का आयोजन होने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इससे ठीक पहले काशी की धरती पर इस पावन कथा के माध्यम से इस कुंभ का दर्शन हो रहा है। कार्यक्रम में संत पं. प्रदीप मिश्र भक्तों को कथा सुना रहे थे।

भाषा सं आनन्‍द नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers